उत्तर बिहार मुसहर सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवम कांग्रेस नेता प्रेमलाल सादा ने जनसंपर्क किए ।*


सुभाष जी हिंदी समाज जागरण सहरसा बिहार

सहरसा जिला  प्रखंड पतरघट के पंचायत किशनपुर में कई टोला जैसे  सुरमाहा कोपा मुसहरी, सिरहा मुसहरी, कई टोला एवम कसवा भ्रमण किए और लोगो को जगरूप किए।
मुसहर सेवा संघ के  प्रदेश अध्यक्ष प्रेमलाल सादा ने भ्रमण किए और कहा की हमारे महादलित समुदाय के लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। इसलिए हम लोग एकजुट होकर प्रखंड कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे सरकार की तरफ से 100 वर्ष पूर्व से जो जिस जमीन पर रह रहा है उसका भी थोड़ा सा भी कागजात नहीं है और ना ही तो भूमि हीनो को बासगित पर्चा मिला है। और उन्होंने यह भी कहा की सरकार की लाभान्वित योजना जिला से आते आते प्रखंड में ही समाप्त हो जाती है। महादलित परिवारों को जानकारी भी नही हो पाता है। की सही रूप में हमलोगो के लिए क्या योजनाएं थी।
बिहार सरकार का निर्देश दिया गया था। कि हर एक भूमि हीन एवम महादलित परिवारों को 3 से 5 डिसमिल जमीन दिया जाएगा। परंतु कुछ व्यक्ति को मिला और भारी  समूह में तीन या पांच डिसमल जमीन से लोग वंचित हैं।
इसके अलावा भूमिहीन महादलितों को आवासीय पर्चा व इंदिरा आवास देने,  की महादलितों को लाल राशन कार्ड, जाब कार्ड एवं बीपीएल सूची में नाम दर्ज होना चाहिए।  मौके पर मौजूद जिप सदस्य मिथिलेश कुमार राणा उर्फ मुन्ना यादव, अभिनंदन यादव उर्फ बिजली यादव रविंद्र यादव,नंदलाल सादा, मुसहर संघ के प्रखंड अध्यक्ष अमित सादा,चौधरी सादा,प्रमाणनद्द सादा, सदाबलजीत सादा, झकस  सादा, रंजीत राम ,विनोद सादा,जनसंपर्क के दौरान अन्य लोग मौजूद रहे।