उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ (03588) के द्वारा काशी में आने वाले श्रद्धालुओं का सेवा निरंतर जारी

दैनिक समाज जागरण अतुल सोनी

उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश तथा जिला इकाई द्वारा (काशी) वाराणसी में आने वाले स्नानार्थी व दर्शनार्थियों का सेवा (जलपान) अनेकों जगह शिविर लगाकर किया जा रहा है इसी कड़ी में आज दिनांक 4 फरवरी 2025 को वाराणसी के चौक थाना अंतर्गत नीचीबाग में बाटा शोरूम के सामने स्टाल लगाकर आने वाले श्रद्धालुओं का सेवा व जलपान की व्यवस्था किया गया।
जिसमें प्रमुख रूप से स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सत्यनारायण सेठ ,महामंत्री शैलेश वर्मा, अमित सोनी (मंटू), अनूप जायसवाल, पवन मालवीय, सुरेंद्र वर्मा,संजय यादव, गणेश सोनी,अभय प्रकाश जी, मुस्तफा भाई, प्रभु शंकर सेठ, दयाशंकर सेठ (केराकत वाले) जिला अध्यक्ष बबलू सेठ , उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के जिला मीडिया प्रभारी अतुल सोनी महामंत्री निरंजन सोनी, राजू वर्मा(सैदपुर), वेद प्रकाश सेठ,पप्पू सेठ,चमन सेठ, विजय सेठ, काबुल सेठ, सतीश वर्मा, दिलावर सिंह,मंगल सेठ,दिलीप सेठ,जयप्रकाश जी, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply