ऊर्जांचल संवाददाता मु० हफीज फुलील/ दैनिक समाज जागरण
शक्तिनगर/ सोनभद्र। थाना क्षेत्र शक्तिनगर के थाना शक्तिनगर से महज 800 मीटर दूर स्थित रोडवेज बस अड्डे पर शाम होते ही तरह तरह के नशेड़ियों के अड्डे में बदल जाता है जहां पर दस साल के बच्चों से लेकर वयस्क एवं औरतें भी आए दिन नशे में धुत होकर यात्रियों से लड़ाई झगड़ा गाली गलौच करते हैं यदि बस स्टैंड के स्टाफ बीच बचाव का प्रयास करते हैं तो उनके साथ भी गाली गलौज मारपीट पर उतारू हो जाते हैं कई बार स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि बस स्टैंड स्टाफ द्वारा 112 नंबर पुलिस की मदद लेनी पड़ जाती है परंतु उसका भी इन नशेड़ियों पर कोई असर नहीं पड़ता है नशेड़ियों द्वारा अपने नशे के लिए आए दिन बस स्टैंड में आए यात्रियों का सामान एवं मोबाइल चोरी तक कर लिया जाते हैं जब उन्हें चोरी का अवसर नहीं मिलता है तो लूटपाट एवं चाकू बाजी करके पैसे की लूट पाट कर अपने नशे को पूरा करते हैं। दिनों दिन यह स्थिति सुरसा की तरह बढ़ती जा रही है दो-तीन बार तो बस स्टैंड सुरक्षा कर्मी के ऊपर जानलेवा हमला भी हो चुका है जिसकी प्राथमिक सूचना 112 सहित स्थानीय पुलिस को भी दी जा चुकी है जिसमें तात्कालिक रूप से तो स्थिति से निजात दिला दी जाती है परंतु नशेड़ियों पर स्थाई कार्रवाई नहीं की जाती जिससे नशेड़ियों एवं शांति भंग करने वालों का मनोबल दोनों बढ़ता जा रहा है।
ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि ऐसे असामाजिक तत्वों में पुलिस का भय समाप्त हो चुका है जिसके चलते यात्रियों सहित स्टेशन कर्मचारियों में भय व्याप्त है ऐसे में जिले के आला अधिकारियों एवं प्रशासन को चाहिए कि ऐसे गंभीर एवं संवेदनशील घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाए जिससे बस स्टैंड रोडवेज परिसर में शांति व्यवस्था स्थापित हो सके।
