वाराणसी : नवरात्र अष्टमी के दिन अस्सी घाट पर दो माह की बच्ची को लावारिस छोड़कर भागी कलयुगी मां, भेलपुरी लगाने वाली महिला ने लिया गोद

समाज जागरण वाराणसी ब्यूरो

वाराणसी। नवरात्र अष्टमी के दिन एक तरफ जहां कन्या पूजन किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ वाराणसी के अस्सी घाट पर एक कलयुगी मां दो माह की नवजात बच्ची को अस्सी घाट पर छोड़कर भाग गई। घाट पर भेलपूरी लगाने वाली महिला सविता ने देखा तो महिला को रोकने का प्रयास किया, लेकिन महिला भाग निकली। बताया जा रहा कि बच्ची को छोड़कर भागने वाली महिला नीली और पीली साड़ी में घाट पर आई थी।

सविता ने बताया कि बच्ची अष्टमी तिथि को मिली है। इसलिए हम इस बच्ची का नाम अष्टमी रखेंगे। उन्होंने कहा कि हमने पुलिस कर्मियों को इसकी सूचना दे दी है। साथ हीउन्होंने शर्त रखा है कि जब बच्ची के माता-पिता आएंगे। तभी हम बच्ची को देंगे अन्यथा हम बच्ची का पालन पोषण खुद करेंगे। सविता राय वाराणसी की रहने वाली हैं। उनकी एक लड़की है और वह अपने पति के साथ वाराणसी के अस्सी घाट पर भेलपूरी का दुकान लगती है।

सविता ने बताया कि जब बच्ची मिली थी तो वह सिर्फ एक कपड़ा पहनी थी। उसे ठंड लग रहा था। यह घटना शाम के करीब 5 बजे की है। सविता ने तत्काल बच्ची के लिए कपड़ा मगाया और दूध की व्यवस्था की और बच्ची को गोद में लेकर दूध पिलाती हुई अस्सी घाट पर दिखाई दी।