वाराणसी : उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी ने 108 कन्याओं का किया पूजन, मंत्रोच्चार के बीच रोली अक्षत टीका लगाकर व चुनरी ओढाकर कराया फलाहार

समाज जागरण वाराणसी ब्यूरो

वाराणसी। नवरात्र महाअष्टमी के अवसर पर रामापुरा स्थित डायमंड पैलेस में उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी की ओर से 108 कन्याओं का पूजन किया गया। इस दौरान मंत्रोच्चार के बीच रोली अक्षत टीका लगाकर चुनरी ओढाकर फलाहार कराया गया। इसके जरिये वसुधैव कुटुंबकम व भाईचारा की मिशाल पेश की।

कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा कि गंगा जमुनी संस्कृति बनी रहे, इस उद्देश्य से त्योहार को मिलजुल कर मनाने की परंपरा का निर्वहन उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी पिछले 15 वर्ष से कर रही है। संपूर्ण विश्व के कल्याणार्थ मां दुर्गा से प्रार्थना की गयी। विश्व में संघर्षरत देश को सद्बुद्धि देने एवं आमजन को कष्ट से मुक्ति मिले। शांति व खुशहाली कायम होने हेतु कामना उपस्थितजनों ने की।

कार्यक्रम में राघवेंद्र चौबे,निरंजन मौर्य, गणेशशंकर पांडेय, मनीष मोरोलिया, बदरुद्दीन अहमद, देवेंद्र सिंह, गोपाल यादव, शकील अहमद जादूगर, महेशचंद्र माहेश्वरी, आनंद किशोर मिश्रा, अब्दुल हामिद डोडे, श्रीष मिश्रा छोटा, कैलाश मौर्य, सतीश कुशवाहा, जगदीश यादव, छागुर लाल, राहुल गुप्ता, रितेश पांडेय, संजय सिंह रघुवंशी, किशन यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजक नीतू, अरविंद सिंह खरवार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संत रविदास सोसाइटी एवं धन्यवाद ज्ञापन धीरज मौर्य ने किया।