वीर बालक दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर, वाराणसी । वीर बाल दिवस पर स्कूलों में गुरुवार को विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए। परिषदीय विद्यालयों के साथ निजी स्कूलों में भी कार्यक्रम हुए।
फुलपुर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में वीर बाल दिवस पर धर्म की रक्षा हेतु अपना बलिदान देने वाले वीर साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह को याद किया गया। इस दौरान वीर बालक पर आधारित ड्राइंग, निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इसके साथ परिषदीय विद्यालयों में वीर बालक पर पीएम मोदी के लाइव कार्यक्रम को भी प्रसारित किया गया। इस दौरान वीर बालक से परिचित कराया गया उनके वीरता के बाबत जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यालयों में निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता हुई। क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय समोगरा, करखियाव, रमईपट्टी, गरथमा, भई व पूर्व माध्यमिक विद्यालय थानारामपुर, बाबतपुर, मंगारी, सुरही, पिंडरा, पिण्डराई समेत अनेक विद्यालयों में कार्यक्रम हुए।

Leave a Reply