समाज जागरण धनंजय मोदनवाल
पिंडरा।
महाशिवरात्रि पर्व पर क्षेत्र के शिवालयों को लेकर तैयारियां देर शाम पूर्ण कर ली गई। कही भंडारा व कही जागरण का कार्यक्रम रखा गया है। वही कई जगह महाशिवरात्रि पर मेले का भी आयोजन के साथ झांकी भी निकाली जाएगी।
क्षेत्र के पिंडरा, फूलपुर, मंगारी, सिंधोरा व कुआर में महाशिवरात्रि पर्व पर शिव बारात निकाली जाएगी। वही क्षेत्र के मिराशाह स्थित शिव मंदिर, विविरछा रामपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर, नकतेश्वरी स्थित पिपलेश्वर महादेव व सिंधोरा स्थित महादेव मंदिर तथा नेवादा स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर मेला लगेगा। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने भी तैयारी पूर्ण कर रखी है।
वही सिंधोरा स्थित प्राचीन शिव हनुमान मंदिर पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भंडारा होगा। राजू बाबा ने बताया कि भंडारा सायँ 4 बजे से आरंभ होगा। उजाला दुर्गा पूजा समिति के तरफ से शिव बारात भी निकाली जाएगी।