* शमीम अहमद सिद्दीकी दैनिक समाज जागरण बिजनौर नजीबाबाद आपको बता दे नजीबाबाद के वरिष्ठ समाजसेवी व चेयरमैन पद के भावी उम्मीदवार हाजी फैसल ने ईद मिलन का आयोजन किया जिसमे शहर के सभी गणमान्य लोगो के साथ-साथ आम जनता भी उपस्थित रही इस अवसर पर हाजी फैसल ने सभी का फूल मालाएं पहनाकर व गले मिलकर स्वागत किया हाजी फैसल ने बताया कि वह चेयरमैन पद के चुनाव के लिए पूरी तरीके से तैयार है और शहर की जनता जैसे उन्हे प्यार मोहब्बत व फूल मालाओ से स्वागत कर रही है और जनता का साथ रहा तो वह चेयरमैन जरूर बनेंगे और अगर वह चेयरमैन बनते है तो शहर मे चल रही चिकित्सा व शिक्षा व जलभराव की समस्या का समाधान करेंगे और शहर का विकास पूरी तरीके से कराएंगे और सुख दुख मे सभी समुदाय के लोगो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे वह हमेशा शहर की जनता के लिए हर तरीके से जितना उनसे हो सकता है उनकी मदद करते है इसीलिए उन्हे शहर की जनता बहुत पसंद करती हैं और वह शहर की जनता के दिलो पर राज करते है उनका मकसद चेयरमैन बनने का सिर्फ शहर का विकास और शहर की जनता की की समस्याओ का समाधान कराना है उनका कहना है की अल्लाह ने उन्हे इज्जत शोहरत पैसा सभी चीज से नवाजा है मेरा मकसद निस्वार्थ चेयरमैन बनकर शहर के लोगो की खिदमत करना है और उनकी दुआएं लेना है
