दूसरे वार्ड में चुनाव लड़कर पार्षद बनी विभा अनिल तिवारी

समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो

बालाघाट।लांजी नगर परिषद के चुनाव की मतगणना 20 जुलाई को हुआ।जिसमें सुबह से ही प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गयी थी।जैसे जैसे समय गुजरता गया वैसे वैसे परिणाम सामने आते गए जिसमे से सात प्रत्याशी बीजेपी, चार कांग्रेस, एक आमआदमी और तीन निर्दलीय के रूप में जीत दर्ज किया।इस चुनाव में सबसे दिलचस्प चुनाव वार्ड नंबर दो का था जिसमे विभा अनिल तिवारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया था जिससे विभा अनिल तिवारी के लिए यह चुनाव जीतना इतना आसान नही था क्योंकि श्रीमती तिवारी अपना वार्ड छोड़कर दूसरे वार्ड से चुनाव लड़ने का जोखिम लिया था,जिससे इनके विरोधियों के चेहरे खिल गए थे कि इस बार श्रीमती तिवारी चुनाव हार रही है ऐसा इनके विरोधियों ने अफवाह फैला रखा था।लेकिन अपने शांत स्वभाव, मृदभाषी, जनता के दुःख सुख में साथ रहने वाली व जनता के बीच खासी लोकप्रिय बेबाक वक्ता विभा अनिल तिवारी अपने विरोधियों के मुंह पर तमाचा मारते हुए यह चुनाव जीत लिया जो विभा अनिल तिवारी के लिए वार्ड नंबर दो की जनता के द्वारा दिया गया सबसे बड़ा उपहार है जिसका श्रीमती तिवारी ने वार्ड नंबर दो के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है।हालांकि यह जीत बहुत बड़े अंतर से तो नही है लेकिन जिस साहस दिलेरी से श्रीमती तिवारी ने अपना वार्ड छोड़कर दूसरे वार्ड में जाकर चुनाव लड़ी व जीती निश्चित ही इसके लिए किसी प्रत्याशी के लिए आसान नही होता है लेकिन साफ सुथरी छवि व सभी के सुख दुख में साथ रहने वाली विभा अनिल तिवारी ने यह चुनाव जीतकर यह साबित कर दिया कि साफ सुथरी छवि वालो के लिए जनता के दिलो का द्वार हमेशा के लिए खुला रहता है।बहरहाल विभा अनिल तिवारी की जीत से वार्ड वासी काफी खुश है जो सुबह से ही जश्न मना रहे थे।इस जीत पर श्रीमती तिवारी को परिचितों एवं सुभचिंतको ने शुभकामनाएं दिया है।