विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन*

कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे ग्राम पंचायत बघुआरी टोला गड़ौरा के ग्रामीण
           
सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी।
दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिषद में सोमवार को दर्जनों की संख्या में ग्राम पंचायत बघुआरी के टोला गड़ौरा ग्रामीण पहुंचकर मूलभूत सुविधाओं को लेकर किया विरोध प्रदर्शन दिया जिलाधिकारी  नामित पत्र एडीएम को दिया।
विष्णु कांत द्विवेदी के नेतृत्व में पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत बघुआरी के टोला गड़ौरा की जनता आज भी उपरोक्त सभी सुविधाओं से वंचित है जबकि शासन प्रशासन द्वारा दावे किए जाते हैं कि सबके पास सड़क पानी बिजली शिक्षा चिकित्सा और सरकारी सुविधा मिल रही है देश विकास कर रहा है परंतु ग्राम पंचायत बघुआरी के टोला गड़ौरा में आज भी हम अशिक्षित गरीब जनता को पीने का पानी उपलब्ध नहीं है बिजली उपलब्ध नहीं है चिकित्सा और स्वास्थ्य से संबंधित मूलभूत सुविधाये भी नहीं मिल रही हैं, गर्भवती महिलाओं को इतनी दिक्कत होती है कि प्रसव पीड़ा में हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो जाती है और ये सत्य घटना है कोई काल्पनिक बात नहीं है हम गरीब असहाय जनता के पास 108 और 102 सरकार द्वारा चलाई गई एंबुलेंस सेवा नहीं पहुंच पाती है कोई विवाद हो जाए तो पुलिस नहीं पहुंच पाती है क्योंकि हमारे टोला गड़ौरा तक पहुंचने के लिए कोई सड़क आज तक नहीं बनी है जबकि सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है कि आजादी के 75 वर्ष हो गए, आज तक टोला गड़ौरा की जनता को पीने के लिए पानी बिजली शिक्षा चिकित्सा और रोड जो मनुष्य की मूलभूत जरूरत है नहीं मिल पा रहा है जबकि वोट लेने के लिए यहां नेता लोग बिना रास्ते के पगडंडी पकड़ कर चले आते हैं और बहुत दावे करते हैं पर हम सभी टोला गड़ौरा के ग्रामीण आज तक इन सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं जबकि देश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है रिंग रोड बनाए जा रहे हैं सड़कों का चौड़ी करण हो रहा है पर यहां सोनभद्र मुख्यालय और जिलाधिकारी के आवास के पीछे मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर टोला गड़ौरा की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है, महोदय इस जिले में राज्य मंत्री संजीव गोंड  रहते हैं जो अनुसूचित जनजाति के हैं पर किसी को हम टोला गड़ौरा की जनता की समस्या नहीं दिखती है हम लोग बहुत दुःखी हैं हम लोगों को वृद्धा पेंशन विधवा और विकलांग पेंशन नहीं मिलती आवास नहीं मिलता शौचालय नहीं मिलता जबकि हम सभी लोग इन योजनाओं के लिए पात्र हैं और तो और कोई हम लोगों के यहां अपने बेटी बेटा का शादी विवाह तक नहीं करना चाहता क्योंकि हमारे टोला गड़ौरा में जाने के लिए सड़क पानी बिजली शिक्षा चिकित्सा आदि सुविधा नहीं है जबकि इन योजनाओं की जरूरत हम लोगों को है भी फिर हम लोगों के साथ सरकार का शासन प्रशासन का जन प्रतिनिधियों का व्यवहार सौतेला क्यों हैं हम लोगों की मांग पूरी किया जाना आवश्यक और न्याय संगत है।
ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों की उपरोक्त सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उपरोक्त सभी सुविधा दिलाए जाने हेतु शासन प्रशासन स्तर से उचित कार्यवाही कर हम गरीब असहाय जनता के हित में दया कर उपरोक्त सभी सुविधा दिलाए जाने हेतु उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
ग्राम पंचायत बघुआरी के टोला गड़ौरा की समस्त पीड़ित जनता आपकी आभारी रहेगी। इस दौरान बाबा लाल, मोतीलाल, रामनाथ, विश्वनाथ, वकील, अवधेश, महेंद्र, अमरनाथ, तेजबली, प्रमोद, रामचंद्र, सोनी, कुलवंती, कुमारी हार्ट सैकड़ो महिला पुरुषों आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply