दर्जनों देशों द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान कॉन्फ्रेंस के लिए कुलपति समेत कई प्राध्यापक हुए रवाना

भू ना मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डा.बी एस झा और प्रो डा नरेन्द्र श्रीवास्तव हैं आमंत्रित वक्ता

पी एस कॉलेज,जंतु विज्ञान विभाग के सहायक अतिथि प्राध्यापक डॉ ब्रजेश कुमार सिंह भी देंगे व्याख्यान

मधेपुरा/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

बंगुलुरु के ए इ टी कॉलेज में एशिन सोसाइटी फॉर एडवांस बायोलॉजी,यू एस ए,घाना, यूथॉपिंया, ब्राज़ील, केनीय, नेपाल, साउथ अफ्रीका, यू के आदि सहित दर्जनों देशों के कोलेवरेशन से हो रही दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान कॉन्फ्रेंस में व्याख्यान देने के लिए भूपेंद्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय से शिक्षक और शोधर्थियों का टीम रवाना हो चुके है. कुलपति प्रो. डा.बिमलेदु शेखर झा के नेतृत्व में जंतु विज्ञान विभाग के वरीय प्राध्यापक प्रो. डा.नरेन्द्र श्रीवास्तव, पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, जंतु विज्ञान के शोधार्थी आनंद कुमार भूषण, शोधार्थी रोहन कुमार आदि सहित दर्जनों शिक्षक एवं शोधार्थी वहां शिरकत करेंगे.
ज्ञात हो कि जंतु विज्ञान विषय के विभिन्न थीम पर आयोजित उक्त कॉन्फ्रेंस में कई देश के प्रोफेसर और शोधर्थियों का जमावड़ा लगना है. जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य और पोषण थीम में आमंत्रित वक्ता के तौर पर कुलपति प्रो विमलेदु शेखर झा और प्रो नरेंद्र श्रीवास्तव का व्याख्यान होना सुनिश्चित हुआ है. जिसमें वे अनुसूचित जनजातियों में होने वाले अनुवांशिक रोग जैसे महत्वपूर्ण टॉपिक पर अपना व्यख्यान प्रस्तुत करेंगे.वहीं स्वास्थ्य एवं पोषण थीम पर हीं पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा के जंतु विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ ब्रजेश कुमार सिंह कालाजर रोग के उन्मूलन और रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण टॉपिक पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। जंतु विज्ञान विभाग के शोधार्थी आनंद कुमार भूषण का स्किल सेल एनीमिया अनुवाशिक रोग पर पेपर प्रस्तुति होगा और रोहन कुमार का भी शोध प्रपत्र प्रस्तुत होना सुनिश्चित हुआ है।