ग्राम प्रधान बलराज मौर्य ने माँ शीतला शक्तिपीठ धाम के पास हाईमास्ट लाइट लगाने की, सांसद से की मांग

ब्यूरो चीफ़ विजय कुमार अग्रहरी। दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। चतरा क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ कस्बे के ग्राम प्रधान बलराज मौर्य ने सार्वजनिक स्थल मां शीतला शक्तिपीठ धाम मंदिर व मुस्लिम बस्ती में मस्जिद के पास हाई मास्क लाइट लगाने को लेकर सोनभद्र के सपा सांसद कुंवर छोटेलाल सिंह खरवार को पत्रक सौंप कर हाईमार्क्स लाइट लगवाने की मांग की है ग्राम पंचायत रामगढ़ में मां शीतला शक्तिपीठ धाम मंदिर पर काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन पाठ करने के लिए आते रहते हैं दर्शनार्थियों के लिए रात्रि में रोशनी की व्यवस्था न हो ने के कारण रात्रि में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है दर्शनार्थियों को असुविधा न हो देखते हुए वर्तमान ग्राम प्रधान बलराज मौर्य ने तत्काल सांसद से हाई मास्क लाइट लगवाने की मांग की है वही रामगढ़ कस्बे में मुस्लिम बस्ती में मस्जिद के पास अत्यधिक अंधेरा रहता है घनी आबादी होने के कारण मुस्लिम समुदाय के लोगों को मस्जिद पर आने-जाने में दिक्कतों का सामना से होकर मुस्लिम समुदाय के लोग को जाना पड़ता है समस्या को दूर करने के लिए मस्जिद के पास भी हाई मास्क लाइट लगाने की ग्राम प्रधान बलराज मौर्य के द्वारा मांग की गई इंनसेट ग्राम पंचायत रामगढ़ विकास खण्ड चतरा का सबसे बड़ा व घनी आबादी वाला ग्राम पंचायत है मां शीतला शक्ति पीठ धाम व मुस्लिम बस्ती में मस्जिद के पास अत्यधिक अंधेरा रहता है इन जगहों पर हाईमाक्स लाईट की आवश्यकता है इन घनी आबादी वाले जगहो पर हाईमाक्स लाईट लग जाने से राहगीरों दर्शनार्थियों को व ग्राम वासियों को अंधेरे से निजात मिलेगी इसको देखते हुए ग्राम पंचायत रामगढ़ मां शीतला शक्तिपीठ धाम मंदिर व मुस्लिम बस्ती में मस्जिद के पास हाईमास्क लाइट लगवाने के लिए सांसद से पत्र सौंप कर मांग की गई है।

Leave a Reply