तहसील घोरावल ग्राम सभा भैसवार में ग्रामीणों ने चकबंदी अधिकारी का फूंका पुतला

दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के सोनभद्र के ग्राम इकाई के अध्यक्ष रामपाल पटेल के नेतृत्व में कुशवाहा बस्ती में 8:00 बजे सभा का आयोजन किया गया, जिसमें चकबंदी अधिकारी का विरोध स्वरूप पुतला फूंका गया। रामपाल पटेल ने बताया कि उपसंचालक चकबंदी अधिकारी जिला अधिकारी महोदय के आदेश तदूपरानत दिनाक31/03/1992 ग्राम में चकबंदी संबंधित की रि सर्वे के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया।
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति सोनभद्र के जिला सचिव संजय कुमार यादव ने बताया कि दिनांक 13/02/2025 जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को ज्ञापन दिया गया जिलाधिकारी अधिकारी महोदय ने चकबंदी अधिकारी जगदीश प्रसाद को बुलाकर कहा भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला सचिव से मिलकर उनकी समस्याओं का निदान करो चकबंदी अधिकारी जगदीश प्रसाद सिंह जिला सचिव ने मिला चकबंदी अधिकारी ने कहा कि मैं भैंसबार मैं चलकर स्थल निरीक्षण करूंगा लेकिन आज तक चकबंदी अधिकारी भैसवार गांव में नहीं आए कार्यालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी सोनभद्र दिनांक 28 अप्रैल 2025 को जनपद में कब्जा परिवर्तन हेतु पत्रांक संख्या 337/ पीके/2025 भैसवार गांव में कुल तीन टीम में लगाकर चकबंदी कराई जाए।
मौके पर घोरावल चौकी इंचार्ज अजय श्रीवास्तव जनता से बातचीत करते जनता को संतुष्ट किया और कहां की थाना प्रभारी से बात किया कि भैसवार की जनता अपने हक की लड़ाई के लिए चकबंदी अधिकारी मुलाकात किया चकबंदी अधिकारी ने कहा था कि मैं गांव में जाकर स्थलीय निरीक्षण करूंगा लेकिन आज तक नहीं हुआ चकबंदी विभाग के लोग आकर के चकबंदी का कार्य शुरू कर दिए तब भैसवार के किसानों ने मांग किया है कि जब तक तक चकबंदी अधिकारी गांव में जाकर समस्याओं की जानकारी नहीं लेते हैं तब तक गांव में नापी नहीं करने दिया जाएगा।
अजय श्रीवास्तव चौकी इंचार्ज में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला सचिव से बताया कि मैं ऊपर के अधिकारियों से बात करके आपके गांव में चौपाल लगाने का कार्य करूंगा।
इस मीटिंग में बैठे ग्राम इकाई अध्यक्ष रामपाल पटेल शिवपूजन पाल राम मूरत मौर्य सिद्धनाथ भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला सचिव सोनभद्र संजय कुमार यादव जिला अध्यक्ष बिरजू कुशवाहा सीताराम मौर्य लक्ष्मण मौर्य संजय मौर्य ओंकारनाथ बबलू रामबृछ कोल शहतू अवधेश मौर्य उर्फ बेचू मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply