आंगनवाड़ी सहायिका के गलत चयन होने पर ग्रामीणों ने की विरोध:बिसुनपुर

छत्तरपुर अनुमंडल अंतर्गत पिपरा प्रखंड के बिसुनपुर मे आंगनवाड़ी सेविका का चयन गलत होने पर प्रमुखविक्रांत सिंह यादव,मुखिया रेनू देवी, पंचायत समिति सदस्य फुलवान्ति देवी एवं वहाँ पर उपस्थित ग्रामीणों ने विरोध किया।और कहा कि बाल विकास पदाधिकारी प्रियदर्शी के द्वारा गलत तरीके से सहायिका का चुनाव मनमाने ढंग से कराया गया है, साथ ही ग्रामीणों ने यह भी बताया की जिनका आज चुनाव गलत ढंग से हुआ रिंकू देवी को उनके पति जय कुमार यादव बिसुनपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक है, इनके चाचा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं चाची माता समिति के रसोईया एवं इन्ही का भावह माता समिति का अध्यक्ष सभी लोग विद्यालय मे अपने एक ही घर के परिवार है इसी कारण विद्यालय मे सही ढंग से न तो समय पर विद्यालय खुलता है और नहीं बच्चे को मध्यान भोजन दी जाती है। और जब ग्रामीण विरोध करते है तो लड़ाई करने पर उतारू हो जाते है, ग्रामीणों ने छत्तरपुर अनुमंडल पदाधिकारी से भी लिखित शिकायत की है मौके पर उपस्थित प्रमुख विक्रांत सिंह उर्फ़ गुडू यादव,मुखिया रेनू देवी,पंचायत समिति सदस्य फुलवान्ति देवी,रीता देवी, मिना देवी, संजय यादव, कुंती देवी, यमुना यादव,धनेसर यादव, बिजेंद्र यादव, लालदेव यादव,चंदन यादव, दौलती देवी,पंकज कुमार यादव,ममता देवी,अंजलि कुमारी, केश्वर यादव, रजिया देवी, एवं सैकड़ो ग्रामीण जनता उपस्थित रहे

Leave a Reply