विनोद राय ने श्रमदान व निजी खर्च पर सुवर्ण रेखा नदी पर तिरुलडीह पुल का गड्ढों का मरम्मत का किया शुभारंभ

दैनिक समाज जागरण, संवाददाता, बिकाश ठाकुर

ईचागढ़- सरायकेला-खरसावां जिला के कुकड़ु व ईचागढ़ प्रखंड को जोड़ने वाली स्वर्ण रेखा नदी पर बनी तिरुलडीह पुल का भाजपा नेता विनोद राय ने खुद श्रमदान कर व निजी खर्च पर मरम्मती का शुभारंभ किया,जो 2-3 दिनों में पुरा कर लिया जाएगा।पुल काफी क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे आवागमन में राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । पुल के ऊपर लोहे का पत्ती टुटने से काफी गैप हो जाने से कई बार बाइक सवार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन से कई बार इसे ठीक करने की गुहार लगाई, पर सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन मिलता रहा। कई अखबारों चैनलों में भी इसकी खबर छपती रही, लेकिन प्रशासन ने कभी इसकी सुध नहीं ली।
अखबार एवं स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने पर भाजपा नेता विनोद राय ने अपने निजी खर्चे से पुल की कई गड्ढों की सीमेंट , बालू,गीट्टी से मरम्मत करवाई एवं वे खुद भी श्रमदान किया । इसके मरम्मती होने से आवागमन में हो रही परेशानी से बच जाएंगे। श्री राय ने बताया कि प्रशासन से भी इसे जल्द ठीक करने की मांग की थी, लेकिन वर्तमान सरकार व प्रशासन से कुछ उम्मीद करना बेकार है। लगातार यहां सड़क खराब होने के कारण दुर्घटनाएं होती रहती थीं। कई बार रात में गड्ढों को नहीं देख पाने के कारण बड़ी दुर्घटनाएं भी हुईं।
इस दौरान मुख्य रूप से तिरुलडीह पंचायत के मुखिया रामबालक सिंह मुंडा, टिंकू साव, राजेन सिंह मुंडा, नीधु राम कुमार, हीरा महतो, टिंकू कालिंदी, बांईदु महतो, राहुल प्रामाणिक, प्रभात दास सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।