बूस्टर डोज को लेकर लोगों में क्यों नहीं दिखा उत्साह अब बूस्टर डोज़ पर फिर बढ़ा जोर,

अजमल हसन दैनिक समाज जागरण बिजनौर अफजलगढ़– क्षेत्र में बूस्टर डोज न मिल पाने के कारण क्षेत्र की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सबसे अधिक विदेश यात्रा करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सरकारी अस्पतालों से बूस्टर डोज नदारद है।जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अफजलगढ़ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कासमपुर गढ़ी दोनों ही सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की तीसरी बूस्टर डोज उपलब्ध ना होने के कारण क्षेत्र की जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सरकारी अस्पतालों का अमला जनता को संतोषजनक उत्तर नहीं दे पा रहा है देश मैं करोना वायरस की दस्तक के चलते सबसे अधिक परेशानी का सामना विदेश यात्रा करने वालों को उठाना पड़ रही है क्योंकि एयरपोर्ट पर बूस्टर डोज का प्रमाण मांगा जा रहा है जिसको लेकर क्षेत्र के विदेश यात्रा पर जाने वाले हजारों लोग बूस्टर डोज लगवाने के लिए सरकारी अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं वेकसीन एवं टीका सेन्टर पीएचसी कासमपुर गढ़ी है पीएचसी प्रभारी डाक्टर रजनीश ने बताया कि जब बूस्टर डोज आया हुआ था तब हमने क्षेत्र के लोगों से डोज़ लगवाने के लिए भरसक प्रयास किया परंतु लोगों ने तीसरी बूस्टर डोज नहीं लगवाई अब सरकार ने मुफ्त योजना बंद कर दी है अपने खर्च पर बूस्टर डोज लगवाऐ।