धान खरीदी में व्यापक धांधली

धान खरीदी प्रबंधको के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश

उमरिया —उमरिया जिले में धान खरीदी केन्द्रों में खरीदी में व्यापक पैमाने पर धांधली किये जाने का मामला प्रकाश में आया है । बताया जाता है कि जिले के कतिपय धान खरीदी केन्द्रों में क्रय की गयी धान से अधिक की खरीदी दर्ज की गयी है ।इस बात का खुलासा धान उठाव के आंकड़ों से पता चलता है । विदित होवे कि उमरिया जिले में अभी भी 8392 किसानों के धान बेचने की राशि 118.94 करोड़ रुपए भुगतान किया जाना शेष है जिसको लेकर किसानों ने जिला प्रशासन को चेतावनी देकर तत्काल भुगतान कराने की मांग की गयी है ।
जिले में धान उठाव के दौरान भंडारण केन्द्रों में वास्तविक रूप से धान नही है जबकि शासकीय दस्तावेजों में अभी भी धान स्टाक मे बतायी जा रही है ।इस अनियमितता को लेकर प्रदेश से लेकर जिले तक हड़कंप की स्थिति बनी हुई है , और बीते सोमवार को टाइम लिमिट (टी एल) बैठक में कलेक्टर उमरिया ने सहायक पंजीयक अभय सिंह को संबंधित प्रबंधको के विरूद्ध थाना में प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं , जिसके परिपालन में सहायक पंजीयक उमरिया ने अपने मातहत अधिकारियों संजय सराफ,संदीप साकेत एवं कापसे बहन जी को प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं । बताया जाता है कि पाली विकास खंड के खरीदी केंद्र मालाचुआ, करकेली विकास खंड के सलैया व पिंडरा मानपुर विकास खंड के भरेवा केन्द्रों में खरीदी और भंडारण में व्यापक अंतर पकड़ में आया है । खरीदी केन्द्रों के प्रबंधको को जानकारी लगते ही हाथ -पांव फूल आये है, साथ ही अंतर के धान की व्यवस्था कर मामले को रफा-दफा करने की जोड़ -जुगत में भिड़ गए हैं । कतिपय खरीदी प्रबंधको से जब इस संदर्भ में चर्चा की गयी तो उन्होंने प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा कि देखते हैं कैसे एफ आई आर दर्ज होती है । यद्यपि राज्य शासन इस मामले में तीन दिवस के अंदर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश सहायक पंजीयक को दिये है । देखना होगा कि धान खरीदी में हुई व्यापक पैमाने पर हुई धांधली में कौन-कौन गिरफ्त में आते हैं ,कि ओहदे वर प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश फिर एक बार रद्दी की टोकरी की शोभा बढ़ाने तक सिमट कर रह जायेंगे ‌

Leave a Reply