18 घंटे के अंदर फिरौती हेतु अपहरण किये गये दोनों अपहृत बरामद एवं 02 अभियुक्त गिरफ्तार

अररिया/प्रदीप कुमार झा।

पद्रह मई को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर 02 मोटरसाईकिल से महलगाँव थानान्तर्गत ग्राम ताहा चौक से मदन विश्वास पिता अर्जुन विश्वास एवं अभिषेक कुमार पिता श्रवण विश्वास दोनो सा०- पेचेली, थाना महलगाँव, जिला- अररिया का अपहरण कर लिया गया तथा अपहरणकर्ताओं द्वारा मोबाईल फोन के माध्यम से फिरौती हेतु 08 लाख रूपया फिरौती की मांग की जा रही थी। मामले की गंभीरता पर त्वरित कार्रवाई करते हुये अद्योस्ताक्षरी के निर्देश पर रामपुकार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अररिया के नेतृत्व में अंचल निरीक्षक अररिया, थानाध्यक्ष अररिया / जोकीहाट / महलगाँव / बैरगाछी थाना एवं डी०आई०यू० अररिया की 04 अलग-अलग टीम गठित की गयी। तकनीकि एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए आसूचना संकलन उपरांत छापेमारी कर अपहृत मदन विश्वास पिता अर्जुन विश्वास को खाता घाट, थाना जलालगढ, जिला पूर्णियाँ से एवं अपहृत अभिषेक कुमार पिता श्रवण विश्वास के चौनी हटिया, थाना बायसी, जिला पूर्णियों से अपहरण होने के 18 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया गया। पुनः छापेमारी के कम में अपहरणकर्ता 01. संजर पिता साबिर, सा०- कुसहा वार्ड न0-09, थाना- कसबा, जिला पूर्णिया एवं 02. मुस्तकीम पिता जहरूद्दीन, सा०- छपरैली, थाना- अमौर, जिला पूर्णियों को गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाईकिल बरामद किया गया। इस संबंध में महलगाँव थाना कांड संख्या-29/24, दिनांक 16.05.24, धारा-364 (ए) भा०द०वि० के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। घटना में शामिल 02 अन्य अभियुक्ता की पहचान की जा चूकि है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की विवरणी

  1. संजर पिता- साबिर, सा०- कुसहा वार्ड न0-09, थाना- कसबा, जिला-पूर्णियाँ।
  2. मुस्तकीम पिता- जहरूद्दीन, सा० छपरैली, थाना अमौर, जिला पूर्णियाँ।
    बारामदगी
  3. अपहृत दोनो व्यक्ति ।
  4. घटना में प्रयुक्त-02 मोटरसाईकिल
  5. मोबाईल- 02