सड़क दुर्घटना में महिला की मौत पुत्र घायल

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 20 जनवरी 2025 नबीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के काला पहाड़ गांव की रहने वाली एक महिला की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई ।जबकि उसका पुत्र घायल हो गया। मृत महिला की पहचान टंडवा थाना क्षेत्र के काला पहाड़ गांव निवासी मालती देवी के रूप मे हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मालती देवी अपने पुत्र के साथ बाइक से कुटुंबा किसी काम से जा रही थी रस्ते में औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के महुआधाम नबीनगर रोड मे एक अज्ञात वाहन ने रौंद कर चला गया । दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और दोनों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोल कर मृत घोषितकर दिया । सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौप दिया।इधर सदर अस्पताल मे पहुंचे परिजन को रो रो कर बुरा हाल है। वहीं गांव मे मातम पसर गया।

Leave a Reply