योगी की योजनाओं को ठेंगा दिखा रही सड़क।




दैनिक समाज जागरण
संवाददाता अब्दुल कवी


लखीमपुर खीरी । लखीमपुर से मथना देवकली और अलीगंज जाने वाली सड़क पर कितने बड़े गड्ढे हैं समझ में नहीं आता कि यह गड्ढा युक्त सड़क है या गड्ढा मुक्त योगी जी की योजना गड्ढा मुक्त सड़कें यहां पर ठेंगा दिखाई देती प्रतीत होती हैं। आपको बताते चलें लखीमपुर से अलीगंज तक रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हैं लोगों से बात करने पर पता चला कि पिछले 3- 4 साल से सड़क की यही हालत है कभी कभी कहीं कहीं पर सड़क बनाई गई लेकिन इतना घटिया मटेरियल इस्तेमाल किया गया कि वह भी उखड़ गई अक्सर गड्ढे में फस कर कई बार दुर्घटना हो जाती है गाड़ी भी नहीं चलाई जा सकती एक्सीडेंट तो आए दिन होते रहते हैं और ऑटो भी पलटते हुए देखे जा सकते हैं।
सूत्रों से पता चला कि सड़क का टेंडर हो चुका है पर अभी तक काम शुरू नहीं हुआ कई लोगों ने कहा योगी जी तो अच्छी योजना गड्ढा मुक्त सड़क लेकर आए लेकिन सक्षम अधिकारी उनकी योजना को पलीता लगाते दिख रहे हैं सड़क के गड्ढे कब भरे जाएंगे सड़क का पुनर्निर्माण कब होगा और एक्सीडेंट कब रुकेंगे किसी को कुछ पता नहीं?