आनंद कुमार.
समाज जागरण.
दुद्धी/ सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के पिपरडीह गांव में एक युवक के आकस्मिक मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों द्वारा बताया गया कि बीते बुधवार की रात शंखलाल 32 वर्ष पुत्र शोभा सिंह निवासी पिपरडीह की तवियत अचानक बिगड़ गई. परिजनों ने आनन- फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया. जहाँ चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया.जिला अस्पताल में वृहस्पतिवार की तड़के सुबह करीब सवा पांच बजे युवक की मौत हो गई. चिकित्सकों ने उक्त घटना की सूचना मेमो के जरिए पुलिस को दिया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई।