एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मानपुर में युवाओं ने रोपें औषधि पौधे

युवा टीम ने अबतक 3000 पौधों को सुरक्षित स्थान में किया रोपण

उमरिया- पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत व गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन व मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा मानपुर नगर में 10 औषधि पौधे लगाकर पौधारोपण किया गया।
पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि औद्योगिकरण, वनों की कटाई, तकनीकी विकास, ग्लोबल वार्मिंग प्रदूषण आदि की वजह से हमारे पर्यावरण की स्थिति में दिन-प्रतिदिन गिरावट आ रही है और इस वजह से पर्यावरण के साथ ही सभी जीव जंतुओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। अगर पर्यावरण संरक्षित नहीं रहेगा, तो हम भी जीवित नहीं रह पाएंगे। उन्होंने युवा टीम समाज के कार्यों के साथ ही , बल्कि पर्यावरण की रक्षा के लिए समय-समय पर पौधरोपण जैसे महत्वपूर्ण अभियान चलाकर युवा पीढ़ी को जागरूक भी करने का काम करती है।मानव जीवन के लिए पर्यावरण को शुद्ध रखना न सिर्फ हम लोगों का दायित्व है, बल्कि आज के परिवेश में यह अति आवश्यक हो चला है । उन्होंने बताया कि युवा टीम ने अब तक 3000 से भी अधिक पौधे सुरक्षित स्थान पर रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया है। पौधारोपण के दौरान मानपुर समाजसेवी विद्या तिवारी,माया तिवारी पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,खुश्बू सिंह,श्रीराम तिवारी,दीप्ति सिंह,शशि तिवारी,राघवेंद्र सिंह,राधिका तिवारी व सभी उपस्थित रहे।