युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने सदर प्रखंड में जनशक्ति सम्मान समारोह में वार्ड सदस्यों को किया सम्मानित।

प्रखंड के समस्त पंचायत के वार्ड सदस्य रहे मौजूद पौधा देकर किया गया सम्मानित।

मनोज कुमार
संवादाता हजारीबाग।

निर्वाचित वार्ड सदस्य, समाजिक और राजनीतिक रूप से प्रथम पायदान पर रहकर विकास में अपनी अहम भूमिका निभाते है :– हर्ष अजमेरा।

मनोज कुमार संवादाता हजारीबाग।

सेवा सहयोग समिति जिले में एक नई कीर्तिमान को हासिल करते जा रही है, समाज के प्रति एक भाव से कार्य करते हुए लोगों को अपनी सेवा प्रदान कर रही है इसी सेवाओं के बीच बुधवार को मुख्य कार्यालय सभागार में जनशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस आयोजन में सदर प्रखंड के समस्त पंचायत से वार्ड सदस्य मौजूद रहे, कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा शामिल हुए। मौके पर मौजूद रहे समस्त वार्ड सदस्यों ने आत्मीयता के साथ हर्ष अजमेरा का स्वागत हुआ अभिनंदन किया सभी ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम विधिवत रूप से प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में अपने क्षेत्र में सेवा के प्रति सदैव समर्पित तथा एक नई गाथा को लिखने वाले वार्ड सदस्यों को श्री अजमेरा ने पौधा देकर सम्मानित किया जिसके साथ ही उन्होंने एक ऑफिस बैग भी प्रदान किया ताकि विभिन्न कागज बेहतर तरीके से रखी जा सके और विकास की एक नई धारा को समाज के प्रति समर्पित कर सके।

मौके पर हर्ष अजमेरा ने कहा कि निर्वाचित वार्ड सदस्य, समाजिक और राजनीतिक रूप से प्रथम पायदान पर रहकर विकास में अपनी अहम भूमिका निभाते है। आप सभी के द्वारा सामाजिक स्तर पर आने वाली चुनौतियों तथा उनके समाधान पर शानदार अनुभव मिला। आपके सुझाव और नीतियों के साथ हम सदर विधानसभा को उत्कृष्ट विधानसभा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हजारीबाग सदर की जनता शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे संकल्पों को साथ लेकर अपना विकास करने के लिए लालायित है। हजारीबाग में एनटीपीसी जैसी कंपनी मौजूद है लेकिन इसके बावजूद हजारीबाग के लोग रोजगार के पलायन करते हैं। स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने की जगह बाहर से लोंगो को वहाँ रोजगार मिल जाता है। अब अपना हक-अधिकार लेने का वक्त आ चुका है।