युवा समाजसेवी शेख शाहनवाज खलील ने टूर्नामेंट के विजेता इरशाद मुल्तानी को ट्रॉफी प्रदान की



रिपोर्ट विकास शर्मा दैनिक समाज जागरण बिजनौर

नगीना। रॉयल बिलियर्ड क्लब नगीना द्वारा आयोजित स्नूकर टूर्नामेंट का खिताब इरशाद मुल्तानी ने जीत लिया है। इस मौके पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए युवा समाजसेवी शाहनवाज खलील ने कहा कि युवाओं को नशाखोरी तंबाकू सिगरेट जैसी बुरी आदतों को छोड़कर अपनी सेहत का ख्याल करना चाहिए।
रविवार की रात खेले गए फाइनल मुकाबले में इरशाद मुल्तानी व जुनैद जैदी के बीच जोरदार मुकाबला हुआ,जिसमे इरशाद मुल्तानी ने जुनैद जैदी को 2-1 से पराजित किया। मैच रैफरी फैसल मुल्तानी ने इरशाद मुल्तानी को विजेता तथा जुनैद जैदी को उप विजेता घोषित किया। टूर्नामेंट में कुल 16 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी शेख शाहनवाज खलील ने टूर्नामेंट के विजेता इरशाद मुल्तानी को चमचमाती हुई ट्रॉफी प्रदान की। उपविजेता जुनैद जैदी को रनरअप ट्रॉफी प्रदान की गई।फाइनल मुकाबले में आफताब मुल्तानी,सय्यद जुबैर जैदी,आलमगीर खलीफा,दिलशाद सैफी, सभासद अफजाल कुरैशी,सैय्यद यावर,गोहर ,शेख जमशेद,हैदर मुल्तानी,शिबली निसार,शेख खुर्शीद,गौरव गोयल,मुनीर आलम,अजहर अख्तर,आदि लोग मौजूद रहे।