गया ( गजेन्द्र कुमार) गया शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ युगल किशोर प्रसाद जी जन, जन के बीच बेहद लोकप्रिय थे। स्व युगल किशोर प्रसाद जी कांग्रेस पार्टी की राजनीति पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी के सन्निघ्ध में शुरू किए तथा सन 1972 से 1977 तक गया शहर के विधायक रहे। इन्होंने ने ही बाबू जगजीवन राम जी के पुत्र सुरेश राम जी को गया लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़वाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। स्व युगल किशोर प्रसाद जी के दो पुत्र एवम् एक पुत्री है, इनके छोटे पुत्र प्रियरंजन डिंपल भी कांग्रेस पार्टी से सन 2015 में चुनाव लडे है। स्व युगल किशोर प्रसाद जी अभी भी नित्य दिन चंदचौरा स्थित अपने क्लीनिक में सैकड़ों मरीजों का इलाज करते थे, तथा कांग्रेस पार्टी के भी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भी शामिल होते थे। आज सुबह 8: 30 बजे कलकत्ता के अस्पताल में हृदयगति रुकने से इनकी मृत्यु हो गई, जहां कुछ दिनों से इनका इलाज चल रहा था। इनके छोटे पुत्र प्रियरंजन डिंपल ने बताया की आज देर रात इनका पार्थिव शरीर गया पहुंचेगा, तथा कल सुबह 7:30 में विष्णुपद समशान घाट पर दाह संस्कार किया जाएगा। स्व युगल किशोर प्रसाद जी के निधन पर शोक व्यक्त करने वालो में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व सांसद रंजीत सिंह उर्फ रंग बाबू, पूर्व विधायक मो खान अली, राम प्रमोद सिंह, बाबू लाल प्रसाद सिंह, विद्या शर्मा, टिंकू गिरी, सैयद असरफ इमाम, विपिन बिहारी सिन्हा, शिव कुमार चौरसिया, उदय शंकर पालित, अरुण कुमार पासवान, सुरेंद्र मांझी, विनोद उपाध्याय, सुजीत कुमार गुप्ता, दामोदर गोस्वामी, सकलदेव चंद्रवंशी, माधुरी गुप्ता, मदीना खातून, बैजू प्रसाद, श्रीकांत शर्मा, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, आदि शामिल है।