बिसौली में एक शाम बाबा के नाम, भजनों पर जमकर झूमे भक्त

धूमधाम से मनाया पंचम श्री श्याम महोत्सव

आई एम खान/दैनिक समाज जागरण ब्यूरो

बिसौली बदायूं। नगर के श्री लक्ष्मी नारायण बड़ा मंदिर में साहूकारा युवा ग्रुप बिसौली द्वारा आयोजित पंचम श्री श्याम संकीर्तन व भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बरेली से पहुंची भजन गायिका प्रियंका चौहान ने श्याम भजनों की ऐसी प्रस्तुति दी कि सभी श्याम प्रेमी उनके भजनों पर झूमते नाचते नजर आए।
एक शाम बाबा के नाम के दौरान आयोजकों एवं श्याम भक्तों ने छप्पन भोग लगाया। जहां श्याम दरबार को बड़े ही भव्य व आकर्षक ढंग से सजाया गया। श्याम बाबा की आराधना उपरांत आहुति के लिए श्याम भक्तों में होड़ लगी रही। रात्रि आठ बजे से भजन गायिका प्रियंका चौहान ने एक से बढ़कर एक भगवान श्याम के भजन पेश किए। उनके भजनों ने श्याम भक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया और देर रात तक श्याम भक्त श्याम के भजनों में लीन रहे। इस दौरान पूरा पंडाल जय श्री श्याम व हारे का सहारा हमारा श्याम जैसे नारों से गुंजायमान होता रहा। बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर विभु अग्रवाल, रोहित गुप्ता, क्षितिज मिश्रा, ऋषभ वार्ष्णेय, डॉ. गुंजन वार्ष्णेय, प्रवीन अग्रवाल, निशांत अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, तापेश माथुर, मनोज अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, सचिन शर्मा, अपूर्व अग्रवाल, संजय अग्रवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, चंद्रपाल शर्मा, स्वाति वार्ष्णेय, कृष्णा गुप्ता, पारूल अग्रवाल, सीमा गोयल, रोजी अग्रवाल, प्रिया वार्ष्णेय, शिखा गुप्ता, शिवांग, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply