मुकुंदा की टीम ने जीता फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब*

*

*बांका/कटोरिया जयपुर से संवाददाता श्रीकान्त यादव की रिपोर्ट*

बांका/जयपुर:कटोरिया प्रखंड के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत मालबथान स्थित झुमरिया मैदान पर एमकेबीबी स्पोर्टिंग क्लब द्वारा रविवार को एक दिवसीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने भाग लिया। जिसमें से धानवरन बनाम भेड़वामरनी, मुकुंदा बनाम मंजीरा, टॉवर चौक बनाम रामसागर, खुट्टावारी बनाम दिनेश यादव, कनिखर बनाम मांझीडीह एवं जमुनिया बनाम कल्हाजोर के बीच क्वालीफाइंग मैच खेला गया। इस नॉकआउट टूर्नामेंट में मुकुंदा की टीम विजेता बनी।सकेंन्ड माझीडिह ओर थर्ड मुरलीकेन की टीम रहा।आयोजक द्वारा विजेता टीम को 20 किलो मुर्गा का इनाम देकर सम्मानित किया गया। जबकि दूसरे स्थान पर रही मांझीडीह की टीम को 15 किलो मुर्गा एवं तीसरे स्थान पर रही दिनेश यादव टीम को 10 किलो मुर्गा इनाम के तौर पर देकर प्रोत्साहित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में आयोजक जामताड़ा के उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक देवीलाल सोरेन,समाज सेवी रेखा सोरेन,सुनील कुमार सोरेन सहित ग्रामीण मोतीलाल हेंब्रम,मुन्नू बेसरा,चुंडा हेंब्रम,कप्तान राजकुमार बेसरा,सोनाराम सोरेन,जीतलाल सोरेन,सोहेल मुर्मू,छोटु टुडू,सुनील बेसरा,निरज हेंब्रम,देवान,राबी आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई।मुख्य अतिथि समाज सेवी रेखा सोरेन का कहना हे कि में यहाँ देेख रही हुं कि ग्रामींण झेत्र के बच्चों में भी खेल के लिए बहुत प्रतिभा है। जरुरत इस बात का हे कि हमलोग इस खिलाड़ियों के प्रतिभाओं को जाने ओर एक नया मंच दें हमलोग किसी प्लेटफार्म पर पहुँचा सकें व किसी राज्य स्तर पर पहुँचा सकें क्योंकि प्रतिभावान खिलोड़ीयों की इस ग्रामीण इलाके मे कमी नही है।