,_________
जब से देश में क्रोना जैसी महामारी आई है तबसे स्कूल भी online पर ज्यादा डिपेंड होने लगे थे और छोटे छोटे बच्चों को भी online computer or mobile के सामने बैठके class करनी पड़ती थी जिससे कही न कही उनकी आँखों पर भी काफी असर पड़ता था इसी को देखते हुए दिल्ली केशवपुरम के त्यागी पब्लिक स्कूल में अग्रवाल वेश्य वेलफेयर ट्रस्ट शालीमार बाग दिल्ली द्वारा 5 मई बृहस्पति वार 2022 को 17 साल से कम बच्चों के बाल नेत्र जांच शिविर का आयोजन डॉ श्रॉफ चैरिटी हॉस्पिटल दरियागंज के सौजन्य से आयोजित किया गया|
जिसमे तकरीबन 2000 बच्चों की आंखों की जांच की गई, जिसमे तकरीबन 30% बच्चों की आंखों में कमी पाई गई
इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन राजेन्द्र मुरथलिया ने बताया की जिन बच्चों को चश्मे की आवश्यकता होगी या किसी किस्म की सर्जरी की जरूरत होगी वो सभी निशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी
इस मौके पर त्यागी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राकेश बंसल ने कहा की वो राजेंद्र मूर्थलिया जी का दिल से धन्यवाद कहना चाहेंगे जो उन्होंने उन्हें यह शिविर लगाने का सुझाब दिया वो कई दिनों से खुद भी इस बारे में सोच रहे थे राजेन्द्र मूर्थलिया जी ने अपनी संस्था के मध्यम से उनके लिए यह कार्य आसान करा दिया।
इस मौके पर संस्था के चेयरमैन राजेन्द्र मूर्थलिया ने त्यागी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राकेश बंसल का उनकी इस मुहिम में जुड़ने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा की वे आगे भी ट्रस्ट के साथ जुड़ कर इसी प्रकार सहयोग करते रहेंगे मुरथलिया जी ने त्यागी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राकेश बंसल जी की लम्बी उम्र के लिए प्रार्थना करते हुए सभी टीचर और स्टाफ के सहयोग के लिए धन्यवाद किया