1377 लीटर विदेशी शराब के साथ 02 वाहन एवं 04 तस्करों को किया गिरफ्तार

वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देशन में शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के विरूद्ध जिले के सभी प्रवेश स्थलों सहित अन्य स्थलों पर लगातार अभियान चलाकर वाहनों की जांच,चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर होली के अवसर पर दिनांक 25 मार्च को गलगलिया चेकपोस्ट पर बंगाल की तरफ से आ रही एक कंटेनर तथा एक कार को चेकिंग के लिए पुलिस टीम द्वारा रोका गया। इसी दौरान कंटेनर रजिस्ट्रेशन नम्बर-HR 55 AG 8791 में कई कार्टून में विदेशी शराब की कुल-3672 बोतलें पायीं गई, जिसकी कुल मात्रा-1377 लीटर थी। इसी कंटेनर के साथ-साथ चल रही एक अन्य कार रजिस्ट्रेशन नं0-BR-01- DT-3412 को भी पकड़ा गया, जो कंटेनर का लाईनर का काम कर रही थी। उक्त कार पर तीन व्यक्ति सवार थे, जिनसे पूछताछ करने पर बताया गया कि ये सभी पश्चिम बंगाल से शराब की बड़ी खेप लाकर बिहार की अन्य जिलों में तश्करी किया जाता है। पुलिस के द्वारा 1377 लीटर विदेशी शराब के साथ 02 वाहन एवं 04 तस्करों को किया गिरफ्तार किया।इस संबंध में गलगलिया थाना में सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।