बेतिया पश्चिम चम्पारण के कृति नगर में अनुष्का एकेडमी विद्यालय का 13वी स्थापना दिवस समारोह संपन्न

दैनिक समाज जागरण
बेतिया पश्चिम चंपारण शैलेश मिश्रा (जिला व्यूरो)

बेतिया पश्चिम चम्पारण के अनुष्का एकेडमी विद्यालय
सनसरैया कृति नगर में हर साल के तरह इस साल भी अनुष्का एकेडमी विद्यालय में दिनांक 04-04-2023 को रात्री में 13वी स्थापना दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के बच्चें एवं बच्चियों के द्वारा रंग-बिरंगे कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर गरिमा देवी सिकारीया ने कहा कि बच्चों का भविष्य स्कूल के शिक्षक से ही बनता हैं। इसलिए जरूरी हैं बच्चें एवं बच्चियों को सही समय पर सही तरीके से शिक्षा दिया जाए। इस प्रोग्राम के स्पेशल गेस्ट स्वतंत्र मीडिया परिषद के बिहार के प्रदेश अध्यक्ष आफताब रौशन को 79786 वोट से शानदार जीत हासिल करके चम्पारण ही नहीं वल्कि पूरे बिहार का नाम रौशन करने पर स्कूल परिवार के तरफ से सम्मानित किया गया। स्कूल निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्वतंत्र मीडिया परिषद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष आफताब रौशन के साथ एक बैठक के दौरान अभी मेरे विद्यालय में दिनांक 07-4-2023 तक नामांकन फ्री किया जारहा हैं। एडमिशन का फ्री वेवस्ता आफताब रौशन सेवा केन्द्र ट्रस्ट के सहयोग से किया जारहा हैं। राष्ट्रीय सचिव आफताब रौशन ने कहा हैं कि जिन बच्चों को एडमिशन कराना हैं। उन बच्चो का एडमिशन चार्ज आफताब रौशन सेवा केन्द्र के द्वारा दिया जाएगा। बिल्कुल एक सप्ताह तक फ्री है। उसके बाद से एडमिशन चार्ज लगेगा। जल्द ही विद्यालय में आकर फ्री एडमिशन का लाभ ले सकते हैं। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला पार्षद विद्यावती देवी,समाजसेवी संजय गुप्ता,स्कूल प्राचार्य मनीष कुमार अभिजीत श्रीवास्तव,सोनू सिंह, दिलावर खान, उत्तम सिंह,प्राची भव्या,नूरजहां खातून,वर्षा कुमारी,प्रीति कुमारी,प्रिया कुमारी प्रतिमा कुमारी,शाहिना परवीन, स्कूल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव स्कूल निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।