दो बाइकों की टक्कर में, 15 वर्षीय छात्र की मौत

संवाददाता आनंद कुमार। समाज जागरण

दुद्धी/ सोनभद्र। दुद्धी तहसील क्षेत्र के विंढमगंज-कोन मार्ग के बीच जंगल में दो बाइकों की जोरदार टक्कर में एक 9वीं की छात्र की मौत हो गई । वृहस्पतिवार को सुबह करीब सात बजे एक बाइक से कोन थाना क्षेत्र के रेनुइयादामर गांव निवासी युवक सुरेन्द्र 20 पुत्र शर्मा चेरो अपने गांव के ही अंकुश राय 15 पुत्र प्रेमचंद राय के साथ बाइक से दुद्धी बीए की परीक्षा देने निकला। विंढमगंज से चार किमी दूर कोन के बीच जंगल मे दोनो बाइक सवार में जोरदार टक्कर हुई। जिसमें दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए। घायलवस्था में विंढमगंज पीएचसी पहुँचाया। जहाँ चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए अंकुश राय को दुद्धी सीएचसी भेजा। अंकुश की गंभीर हालत होने की वजह से सीएचसी दुद्धी आने से पहले ही मौत हो गई। चिकित्सकों ने मृत होने की जानकारी मेमो के जरिये कोतवाली पुलिस को दिया है।

Leave a Reply