दैनिक समाचार जागरण रंजीत तिवारी
जिला जामताड़ा झारखंड
आज दिनांक 02/08/2022 को ज्ञान रेणु विद्या निकेतन स्कूल के कैंपस में जामताड़ा जिला जम्प रोप संघ के सभी सम्मानित पदाधिकारियो ने सभी खिलाड़ियो के लिए सम्मान समारोह में उपस्थित हुआ। झारखंड जंप रोप महासंघ एवं लोहरदग्गा जिला जम्प रोप संघ के द्वारा 16 वी नेशनल चैंपियनशिप 2022 सीनियर, जूनियर, सब जूनियर (झारखंड) के लोहरदग्गा में आयोजित हुआ उसमे झारखंड को प्रतिनिधित्व करते हुए जामताड़ा के 10 खिलाड़ियों का चयन हुआ था जिसमे जामताड़ा के बच्चो ने 8 गोल्ड 6 सिल्वर 6 ब्रोंज प्राप्त करके सभी बच्चो ने जामताड़ा एवं झारखंड का नाम रोशन किया ओर आने वाले दिन मे सभी खिलाड़ियों को सही प्लेटफार्म मिलने से देश का नाम भी रौशन करेंगे ।
इस चैंपियनशिप में पूरे भारत से 15 राज्यों के बालक / बालिका 500 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। एवं लगभग 100 रेफरी, कोच, मैनेजर, ऑफिसियल ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया । ज्ञान रेणु विद्या निकेतन के डायरेक्टर श्यामल मंडल ने सभी बच्चो के लिए हमेशा से तन मन धन से जो करना पड़े वो करने को कहा ताकि बच्चो को किसी भी तरह का कोई परेशानी न हो और बच्चे मेहनत करके देश का नाम रौशन करे । वही डी डी भंडारी ने सभी खिलाड़ियो को किसी एक लक्छ के लिए पूरी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया ताकि बच्चे आगे ओर मेहनत करे और अपने लक्छ को पा सके । झारखण्ड के सभी खिलाड़ियों ने बहुत ही मनमोहित प्रदर्शन दिखाया एवं झारखंड को ओवरऑल चैंपियन का किताब दिलाया । जिला जंप रोप संघ के सचिव नंदन सिंह ने बताया कि 16वे राष्ट्रीय स्तर जंप रोप सीनियर, जूनियर, एवं सब जूनियर प्रतियोगिता में झारखंड ओवरऑल चैंपियन रहा एवं तमिलनाडु एवं पुडुचेरी रनरअप रहा । इस नेशनल चैंपियनशिप में जामताड़ा के बच्चो ने पदक प्राप्त किया उनमे पूनम हांसदा -2 गोल्ड, 1 ब्रोंज, शिवराम मुर्मू-3 गोल्ड, दीप्ति बास्की -1 गोल्ड, सलिनी हेम्ब्रम-1 गोल्ड, रामजीत मुर्मू- 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, राम मुर्मू- 1 सिल्वर, 2 ब्रोंज, लक्ष्मण मुर्मू- 1 सिल्वर, 1 ब्रोंज, हिमांशु मुर्मू- 2 सिल्वर शेखर टूडू- 2 ब्रोंज, प्रीतम मुर्मू-2 सिल्वर, जामताड़ा जिला जम्प रोप संघ के अध्यक्ष श्री कामता प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष राजीव माझी, कमलेश मंडल, भूपेश गुप्ता, अनूप राय, कोषाध्यक्ष आकाश साह, विधान चंद सर्खेल, आदि लोगो ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं सुभकामनाये के साथ सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया।