सीतामढ़ी/डा. रूद्र किंकर वर्मा।
बिहार में एक बार फिर बारिश शुरू होते ही पुल गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है. सीतामढ़ी से इसकी शुरूआत हो गयी है. पांच गांव और नेपाल सीमा को जोड़ने वाला पुल ध्वस्त हो गया है. इस पुल के गिरने से 5 से ज्यादा गांव सहित नेपाल बॉर्डर तक का संपर्क टूट गया है. मामला जिले के सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र के पुरन्दाहा राजबाड़ा पूर्वी पंचायत का है. पुल गिरने से गांव के लोगों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है.पुल गिरने से आवागमन ठपः यह पुल बांके नदी पर बना हआ था. शुक्रवार को अचानक पुल के गिर जाने से आने-जाने वाले राहगीरों को काफी कठिनाई हो रही है. वाहन का आवागमन बंद हो गया है. लोगों ने बताया कि यह सड़क भुतही से लोहखर मढिया होते हुए मुशहरनिया वीरता, पुरन्दाहा, दलकावा, नरकटिया, इंदरवा से नेपाल सीमा सहोरबा बाजार तक जाती है. इस सड़क में बने पुल गिरने से प्रखंड मुख्यालय तक आने-जाने वाले लोगों को काफी कठिनाई होगी. इसलिए प्रशासन जल्द से जल्द यहां व्यवस्था करे ताकि आवागमन हो पाए.
अब तक 19 पुल गिरे
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बिहार में पुल गिरा है. इस साल 2024 में छोटे-बड़े मिलाकर कुल 19 पुल गिरा है जो सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है. बारिश और बाढ़ के समय किसी ना किसी जिले से पुल गिरने की खबर आती रहती है. शुक्रवार को सीतामढ़ी में पुल गिरने की 19वीं घटना है।