पीएचसी हरहुआ पर 23 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण।

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। पीएचसी हरहुआ पर आज मंगलवार को 23 महिलाओं का बंध्याकरण हुआ।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 सन्तोष कुमार ने अवगत कराया कि आशा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देकर एम्बुलेंस के जरिये लाभार्थी को केंद्र लाया गया जहाँ पर विशेषज्ञ डॉ0 सन्तोष यादव व डॉ0रविन्द्र कुमार बिंद द्वारा दूरबीन ऑपरेशन किया गया।
लाभार्थी को टांका कटने तक भारी सामान न उठाने व दिए गए किट का नियमित उपयोग कर सामान्य भोजन लें और ठंड से बचकर रहें। आशा कार्यकर्ता को प्रति लाभार्थी ₹200/और लाभार्थी के खाते में ₹2000/अगले दिन भेज दी जाती है। ऑपरेशन बाद हर लाभार्थी को एम्बुलेंस के द्वारा उनके घरों तक भेजा गया।

Leave a Reply