सीपत परिक्षेत्र की मितानिनों का 27 वां चरण प्रशिक्षण का आयोजन

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर ।विकासखण्ड मस्तूरी मे सीपत परिक्षेत्र की मितानिनों का 27 वां चरण प्रशिक्षण का आयोजन खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन.आर.कंवर व विकासखण्ड कार्यक्रम प्रंबधक संजय सिंह मधुकर के द्वारा सामुदायिक भवन धनिया मे आयोजित किया गया जिसमें उमेश पाण्डेय जिला समन्वयक मितानिन कार्यक्रम के दिशा निदेँश मे मितानिनों को खुली चर्चा पुस्तक पाठन कौशल विधि विडियों से मितानिन प्रशिक्षको के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया मितानिनों को गर्भवती मे खतरे की लक्षण,स्तनपान, नवजात बच्चों को गर्म रखना ,सुरक्षित गर्भपात ,महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव मानसिक स्वास्थ्य से कैसे संबंधित है, अस्पताल में मरीजों के अधिकार,कान,नाक,गला से संबंधित सामान्य समस्याएं, बुजुर्गों की स्वास्थ्य की देखभाल मे मितानिन की भूमिका एवं गंभीर और लंबी बीमारियों वाले मरीजों की देखभाल मे मितानिन परिवार व मरीज को मानसिक सहायता देना मरीज को आवश्यकतानुसार रेफर करना समुदाय को जागरूक करना प्रशिक्षण मे मितानिन कार्यक्रम के मूलभूत सिद्वांत एवं मितानिन कार्यक्रम मे अनियमितता के खतरे से बचाव संबंधी प्रशिक्षण मितानिन प्रशिक्षिक श्रीमती सरोज यादव मधुलता पाटनवार शिवकुमारी साहू कनीजा बानो कौशिल्या साहू हिरामती पाटनवार परमेश्वरी खरे गौरी यादव बृहस्पति साहू सुनीता उपाध्याय बहोरन खरे व हीरालाल यादव ब्लाक समन्वयक मितानिन कार्यक्रम के द्वारा मितानिनों को प्रशिक्षण दिया गया।