पड़रिया घाट पुल ध्वस्त पर 3 इंजीनियर सस्‍पेंड, संवेदक को काली सूची में डालने और FIR दर्ज कराने का निर्देश:ग्रामीण विकास मंत्री

अररिया/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

करोड़ों की लागत से बना पड़रिया घाट का पुल गिर जाने से जहां हड़कंप मच गया है वहीं इस प्रकरण में सरकार एक्शन मोड में दिखी ।इस मामले में ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी ने तत्‍काल प्रभाव से तत्कालीन कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार, सहायक अभियंता बीरेंद्र प्रसाद एवम कनीय अभियंता मनीष कुमार को सस्‍पेंड कर दिया है साथ हीं संवेदक सिराजुर रहमान को काली सूची में डालने और उस पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है. मुख्य अभियंता पूर्णिया की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है. इस प्रकरण पर
सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल ने कहा कि यह पुल ग्रामीण कार्य विभाग ने बनाया था और अब इसके जिम्‍मेदारों पर कार्रवाई होगी. इस हादसे की पूरी जांच होनी चाहिए।