समाज जागरण डेस्क
समाज जागरण अब समाज जागरण से जुड़े सभी पत्रकार बंधुओं के लिए आकर्षक ईनाम लेकर आया है। अब समाज जागरण पोर्टल पर साप्ताह मे सबसे ज्यादा व्यूज वाले तीन खबरों को ईनाम दिए जायेंगे। ईनाम के राशि उनके मोबाइल पर आन-लाइन पैमेंट के माध्यम से दिया जायेगा। यह स्कीम की शुरुआत एक जुलाई से की गई है। जिसमे एक हजार व्यूज प्राप्त करने वाले खबर को नकद ईनाम रुपये एवं सप्ताह मे सबसे ज्यादा व्यूज प्राप्त करने वाले तीन खबर को भी नकद ईनाम रुपये दिए जायेंगे।

इस सप्ताह मे कोई भी खबर एक हजार व्यूज प्राप्त करने मे कामायाबी हासिल नही कर पायी है । लेकिन सप्ताह मे तीन खबर जो सबसे ज्यादा व्यूज प्राप्त किए है । न्यूज संकलन करने वाले पत्रकार साथी को बहुत बहुत शुभकामनाएँ एवं एडमिन टीम को भी। इसके अलावा समस्त समाज जागरण टीम को भी हार्दिक बधाई। आने वाले समय मे और भी आकर्षक बनाये जायेंगे ताकि संस्था से जुड़े पत्रकार बंधु कुछ कमा भी सके।
- सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा खंड शिक्षा अधिकारियों से छात्रावास अधीक्षकों के फेर-बदल के मांगे गए प्रस्तावशहडोल 22 मई 2025- सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री आनन्द राय सिन्हा ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित छात्रावास एवं आश्रमों में तीन वर्ष एवं पांच वर्षों से अधिक समय से कार्यरत छात्रावास अधीक्षकों के प्ररिवर्तन एवं फेर-बदल किए जाने हेतु प्रस्ताव मांगे गए थे। आदेश के परिपालन में…
- कोतमा अस्पताल खुद बीमार: मरीजों का इलाज छोड़, बदहाली से जूझ रहा स्वास्थ्य केंद्रभवन में उगे पेड़, हर तरफ गंदगी का अंबार, एक्सपायरी दवाइयों को जला रही है अस्पताल प्रबंधनअनूपपुर।एक तरफ प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर कोतमा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार हालत में पहुंच गया है। यह वही अस्पताल है जिसे कोतमा विधानसभा क्षेत्र की “जीवनदायिनी” कहा जाता है। मगर जमीनी हकीकत यह है कि यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों…
- खुशियों की दास्तां : सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे अशोक यादवउमरिया । प्रदेश सरकार व्दारा विभिन्न योजनाओं का संचालन करके अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को पहली पंक्ति में लाने के लिए कृत संकल्पित है। सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने से ग्रामीण जनों में प्रसन्नता एवं सरकार के प्रति आभार का वातावरण है ।ग्राम पंचायत धमोखर के ग्राम खैरा निवासी अशोक यादव ने बताया…
- प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया पुनर्विकसित कटनी साउथ रेलवे स्टेशन का उद्घाटनउपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ,सांसद बी डी शर्मा सहित विधायकों व महापौर की मौजूदगी में हुआ अमृत भारत योजना के तहत साउथ रेलवे स्टेशन का उद्घाटनसमाज जागरणविजय तिवारीकटनी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम से कटनी साउथ रेलवे स्टेशन सहित देश के 103 अमृत रेलवे स्टेशनों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम…
- लम्बे समय से चल रहे विवाद का निराकरण, किसानो के हित मे फैसला सुनाया संजय सत्येंद्र पाठक नेकटनी /विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने आज फिर एक बार किसानो के हित मे फैसला सुनाकर किसानो का विष्वास जिता।एसीसी सीमेंट प्लांट अडानी फाउंडेशन के अंतर्गत किसानो से ली गयी भूमि व भूमि से जुडे मुआवजे को लेकर लम्बे समय से प्लांट और किसानो के बीच विवाद चल रहा था। किसानो से मुलाकात कर…