समाज जागरण पोर्टल पर सबसे ज्यादा व्यूज वाले 3 खबर, विजेताओं को दिए जायेंगे आकर्षक ईनाम।

समाज जागरण डेस्क

समाज जागरण अब समाज जागरण से जुड़े सभी पत्रकार बंधुओं के लिए आकर्षक ईनाम लेकर आया है। अब समाज जागरण पोर्टल पर साप्ताह मे सबसे ज्यादा व्यूज वाले तीन खबरों को ईनाम दिए जायेंगे। ईनाम के राशि उनके मोबाइल पर आन-लाइन पैमेंट के माध्यम से दिया जायेगा। यह स्कीम की शुरुआत एक जुलाई से की गई है। जिसमे एक हजार व्यूज प्राप्त करने वाले खबर को नकद ईनाम रुपये एवं सप्ताह मे सबसे ज्यादा व्यूज प्राप्त करने वाले तीन खबर को भी नकद ईनाम रुपये दिए जायेंगे।

इस सप्ताह मे कोई भी खबर एक हजार व्यूज प्राप्त करने मे कामायाबी हासिल नही कर पायी है । लेकिन सप्ताह मे तीन खबर जो सबसे ज्यादा व्यूज प्राप्त किए है । न्यूज संकलन करने वाले पत्रकार साथी को बहुत बहुत शुभकामनाएँ एवं एडमिन टीम को भी। इसके अलावा समस्त समाज जागरण टीम को भी हार्दिक बधाई। आने वाले समय मे और भी आकर्षक बनाये जायेंगे ताकि संस्था से जुड़े पत्रकार बंधु कुछ कमा भी सके।

  • मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की जिलाधिकारी ने सी0एम0 डैशबोर्ड के माध्यम से की समीक्षा।
    दैनिक समाज जागरण।शिव प्रताप सिंह सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासन की विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की बिन्दुवार सी0एम0 डैशबोर्ड पर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की, उन्होंने शासन के निर्देश के क्रम में महत्वपूर्ण योजनाओं, परियोजनाओं, सेवाओं की सम्बन्धित अधिकारियों से सी0एम0 डैशबोर्ड पर उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर बारी-बारी…
  • प्यार से इंकार पर दबंग की प्रताड़ना से जहर खाकर मर गई कानपुर की किशोरी
    सुनील बाजपेईकानपुर। जबरन प्यार कराने की दबंग की इच्छा एक किशोरी की असमय मौत का कारण बन गई । उसने इसी दबंग की प्रताड़ना से भयभीत होकर मौत को गले लगा लिया। उसने जहर खा लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था ,जहां उसने इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।जानकारी के…
  • सहकार से सामंजस्य ही पारिस्थितिकी तंत्र का मजबूत स्तम्भ:*डा0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह।
    समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी।सहकार से सामंजस्य ही पारिस्थितिकी तंत्र का मजबूत आधार स्तम्भ है।उक्त बातें डा0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह राज्य शिक्षक सम्मान प्राप्त शिक्षक ने “विश्व गौरैया दिवस” के पूर्व अपने घर, कार्यस्थल विद्यालय पर गौरैया संरक्षण हेतु एक जिम्मेदार पहल कृत्रिम घोंसला,बर्ड फीडर एवं वाटर पॉट लगाने की शुरुआत कर हरहुआ ब्लाक के…
  • जन सुनवाई में रोजगार और मुआवजे की उठी मुख्य मांग
    शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के खुलेंगे व्दार —मनोज रूस्तोगी उमरिया —उमरिया जिले के पाली विकास खंड के आखिर छोर में बसे गांव मालाचुआ, शाहपुर ,रौंगढ, ब्लाक पडरी,खोलखम्हरा और बंधवा वारा में जे एस डब्ल्यू कंपनी व्दारा कोयला उत्खनन कार्य करने के लिए प्रारंभिक प्रक्रिया के चलते आज शाहपुर में ग्रामीणों , राजस्व अधिकारियों, और कंपनी…
  • विकास होगा कई गुना या सिर्फ आश्वासनों का झुनझुना
    आज 19 मार्च को पेश होगा धनपुरी नगर पालिका का बजट, पिछले साल 125 करोड़ का था प्रावधान” सोहागपुर कोयलांचल मुख्यालय का खिताब पाने वाली मध्य प्रदेश की संपन्न नगर पालिकाओं में से एक धनपुरी की नगर परिषद द्वारा 19 मार्च को बजट प्रस्तुत किया जा रहा है। अगला बजट कैसा होगा किन तथ्यों, उपायों,…