चैत्र नवरात्र पर्व पर तदर्थ समिति द्वारा किए गए व्यापक प्रबंध
- समाज जागरण
- विजय तिवारी
धनपुरी। शहर के सिद्ध पीठ माॅ ज्वालामुखी मंदिर प्रांगण में 9 दिनों तक चलने वाले पर्व नवरात्र का शुभारंभ 9 मार्च से प्रारंभ हो रहा है मंदिर समिति के साथ-साथ प्रशासन भी इसे लेकर सजग है चुनावी आचार संहिता के बीच नवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है। मंगलवार को वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ शुभ मुहूर्त में 3100 सौ कलश स्थापना जवारा बोने के साथ होगा।ज्ञात हो कि इस बार नवरात्रि पूरे 9 दिनों की होगी और श्रद्धालु मां की पूजा अर्चना कर सकेंगे।
तदर्थ समिति सदस्य सक्रिय
चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने को लेकर तदर्थ समिति के सदस्यों में महेंद्र सिंह पवार,आकाश मिश्रा ने बताया कि चैत्र नवरात्रि को लेकर मां ज्वालामुखी मंदिर में पूर्व की भांति इस बार भी सेवा भाव के साथ पूरे तन मन धन से समर्पित होकर कार्य के देखरेख में भक्तजन लगे हैं जैसे मंदिर में रंग रोगन पूजा की सामग्री, 31सौ कलश की व्यवस्था, जवारा बोलने के लिए कलश काली मिट्टी, गेहूं अन्य सामग्री को जुटाने में लगे हुए हैं। श्रद्धालु जनों को बैठने की उत्तम व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था पानी व्यवस्था लाइट व्यवस्था मनोकामना घी दीप, की व्यवस्था अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं।
पटवारी का मार्गदर्शन
9 मार्च से तदर्थ समिति के सदस्यों के द्वारा सेवा भाव से मां के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए 10 दिनों तक सुबह से देर रात तक मां की सेवा में तन मन धन से लगे रहेंगे जिससे श्रद्धालु जनों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। पटवारी के निर्देशानुसार ही कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।
नपा ध्यान दे: महेन्द्र
साधना आराधना उपासना के इस पर्व पर श्रद्धालु जन सुबह से ही जल चढ़ाने नंगे पैर मंदिर पहुंचते हैं। महेंद्र सिंह ने नगर पालिका का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मंदिर पहुच मार्गों की साफ-सफाई किया जाए जिससे श्रद्धालु जनों को परेशानी ना हो। और श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण कर सकें ऐसी व्यवस्था नगर पालिका के द्वारा बनाई जाए।
पूर्व पदाधिकारी सक्रिय
मां ज्वालामुखी मंदिर चैत्र नवरात्र 9 मार्च से प्रारंभ हो रहा है माता रानी के दरबार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेवा देने वाले भक्तजनों में पुष्पेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, स्कंद सोनी, मैथिलीशरण गुप्त ,आकाश मिश्रा, बरातू लोधी, संतोष मेहरा, कल्लू लोधी, कृष्ण दत्त उर्फ करिया पप्पू, किशोरी लोधी, प्रेमा नायक, अन्य भक्तजनों के द्वारा पूरे श्रद्धा भाव के साथ तन मन धन से मां की भक्ति शक्ति मे अपनी सेवा देने में जुटे हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां ज्वालामुखी मंदिर में सेवा भाव से श्रम देने वाले भक्तजन जुड़ने लगे हैं।