पटना में 358 वां प्रकाश वर्ष की हुई शुरुआत, निकाली गई प्रभात फेरी

6 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री को आने की है संभावना

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ पटना साहिब में शनिवार को सिख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 358 वां प्रकाश पर्व शुरू हुआ। इसकी शुरुआत सुबह में गुरु के जयकारे और प्रभातफेरी के साथ हुई। तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रकाश उत्सव पर में देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह ने बताया कि इस वर्ष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 6 जनवरी की दोपहर 1:00 बजे आ सकते हैं। शनिवार की सुबह से ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का सिलसिला शुरू हो गया है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से हजारों की संख्या में सिख श्रद्धालु पटना साहिब पहुंचने लगे हैं। इसके लिए प्रबंधन कमेटी के लोगों ने भी सभी लोगों के ठहरने की पूरी व्यवस्था कर रखी है। पटना साहिब के बाल लीला गुरुद्वारा, कंगन घाट, मुख्य गुरुद्वारा पटना साहिब, अतिथिशाला सहित सभी जगह को श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित किया गया है। इस वर्ष केंद्र सरकार सहित राज्य सरकार के सभी मंत्रियों को गुरु पर्व के अवसर पर आने का निमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान, उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों के आने के भी संभावना जताई है। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पटना साहिब प्रबंधन कमेटी के अलावा बिहार सरकार के तरफ से भी समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि भूरी वाले के तरफ से और प्रबंधन कमेटी की तरफ से सभी श्रद्धालुओं के लिए लंगर 24 घंटे के लिए खोल दिए गए हैं।

Leave a Reply