दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर( बिहार ) 13 दिसंबर 2024 नबीनगर थाना क्षेत्र के नाउर गांव के समीप सोन दियारा क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए गेहूं के खेत में छुपा कर रखे 45 लीटर अवैध चुलाई महुआ शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि सोन दियारा क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार की गुप्त सूचना पर पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया जिसमें गेहूं के खेत में छुपा कर रखे 45 लीटर चुलाई महुआ शराब बरामद किया गया है। वहीं पुलिस को आने की भनक लगते ही धंधेबाज पहले ही भाग निकले थे थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब को जप्त कर थाना लाया गया है और मामले में अज्ञात के विरुद्ध मद्यनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।