ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। दैनिक समाज जागरण
रेणुकूट/ सोनभद्र। रेणुकूट में व्यापार मंडल के तत्वाधान में व्यापार मंडल के कार्यलय पर ब्यपार मंडल अध्यक्ष सूरज ओझा ने 76 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया जिसमें उपस्थित रहे मुख्य अतिथि पिपरी थाना अध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह रहे और उन्होंने एक शपथ दिलाया कि गरीब असहाय का हमेशा मदद करनी चाहिए अगर जरूरत पड़े तो हमको याद कर ले कभी भी। विशिष्ट अतिथि मनोज सिंह ने कहा कि इसी तरह हम सबको मिलजुल कर रहना चाहिए और भारत माता के प्रति के सम्मान और आदर अपने तिरंगे का सम्मान करना चाहिए बिष्ट अतिथि उमेश ओझा एवं एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष सूरज ओझा ने मंच से कहां की हम सबको सारे व्यापारी भाइयों को मिलकर इसी तरह हर्षोल्लाह के साथ गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्र दिवस मनाना चाहिए यह हमारा कर्तव्य और इसको निभाना चाहिए एवं पदाधिकारी व्यापार मंडल उपाध्यक्ष उमा विश्वकर्मा व्यापार मंडल उपाध्याय से रियाज कुरेशी उपाध्यक्ष सैयद अली व्यापार मंडल मंत्री फिरदौस शेख एवं व्यापारी भाई दिनेश गुप्ता / लियाकत अली /अल्ताफ /मनोज यादव /एवं पत्रकार गण भी उपस्थित रहे पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शेख जलालुद्दीन एवं पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष कृष्ण उपाध्याय हम भारत के बीर सपूतो की कीमत जानते है
हर दिल मे तिरंग सजा देते है
भारत को अपनी पहचान बना लिया है हम सुख दुख मे अपनो के साथ को ताकत बना लिया है गणतंत्र दिवस पर भी हम सब है साथ साथ दुनिया को यही संदेश दिया है एवं संगठन मंत्री राकेश ओझा वरिष्ठ पत्रकार मस्तराम मिश्रा एवं सुशील गुप्ता /जूही खान /शिव नरेश /रमेश वर्मा एवं सारे व्यापारी भाई और युवा समाजसेवी लोग भी उपस्थित रहे।