ट्रैफिक नियम तोड़ते 981 आए स्मार्ट सिटी कैमरे की जद में, कटा चालान, एक दिन में 10 लाख लगाया गया जुर्माना।

दैनिक समाज जागरण/पटना डेस्क

बिहार न्यूज़ डेस्क पटना की सड़कों पर वाहन चलाने वाले सावधान हो जाएं. अब आप पर कैमरे से नजर रखी जा रही है और नियम तोड़ने पर इसी कैमरे के सहारे आपके घर तक चालान भेजा जाएगा. इसी कड़ी में स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) के कैमरों के जरिये 981 लोगों का ऑटोमेटिक चालान काटा गया।

इस दौरान 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा है.

बगैर हेलमेट पहने 968 लोगों व एक बाइक पर तीन लोग सवार होने वाले 13 लोगों पर जुर्माना किया गया है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 6044 लोगों पर कार्रवाई हुई है. इन सभी के पास चालान कटने का संदेश उनके मोबाइल नंबर पर पहुंचेगा. चालान की कॉपी घर पहुंच जाएगी.
इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से उच्च क्षमता के सीसीटीवी कैमरे जुड़े हुए हैं. एकीकृत किये गए कैमरे के द्वारा कमांड सेंटर में बैठे ट्रैफिक पुलिस कर्मी पूरे पटना की यातायात व्यवस्था पर पैनी नजर रख रहे हैं.
यहां लगे हैं कैमरे
जेपी गोलंबर, डाकबंगला चौराहा, बाकरगंज, बुद्धा कॉलोनी, आयकर गोलंबर, एक्जीविशन रोड, भट्टाचार्य रोड, सभ्यता द्वार, एलसीटी घाट, पीएचसी मखदुमपुर, अटलपथ गोलंबर आदि पर कैमरे लगे हैं.
नियम तोड़ने पर चालान
रेड लाइट क्रॉसिंग 5000
गलत दिशा 5000
तेज गति 2000
बिना हेलमेट 1000
ट्रिपल राइडिंग 1000

आरोपित के मोबाइल पर भेजे जा रहे मैसेज
प्रतिदिन ऑटोमेटिक चालान की जानकारी वाहन के मालिक को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा भेजी जा रही है. इस मैसेज में एक लिंक भी दिया जाता है जहां नियमों को तोड़ते हुए तस्वीर भी आप देख सकते हैं।