जिले में पुलिस निरंतर साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं इसके बावजूद भी साइबर क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है कहीं लाखों की ठगी हो रही है तो कहीं साइबर ठगी से परेशान होकर युवक, किशोर आत्महत्या करने के लिए मजबूर है ताजा मामला कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां एक 17 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
दरअसल जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में एक 17 वर्षीय किशोरी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी तब हुई जब किशोरी के परिजन कुंभ मेले से वापस लौटे। उन्होंने देखा कि किशोरी शालनी कुशवाहा कमरे में फांसी पर लटकी हुई है।
मृतका के भाई ने बताया कि उनकी बहन को साइबर क्राइम में फंसाकर दबाव बनाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि उनकी बहन के मोबाइल पर कुछ वीडियो रिकॉर्डिंग थी और घर में रखे तीस हजार रुपये भी गायब हैं। उन्होंने एक मोबाइल नंबर का भी जिक्र किया, जिस पर बात करने पर उन्हें लंदन का नबर होना बताया। बड़वारा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
इनका कहना है
मामले के सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कराई जा रही है जो भी तत्व सामने आएंगे उसे पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी संतोष कुमार डहरिया