गर्ल्स हॉस्टल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
पटना/ राजधानी पटना के दानापुर इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) तृतीय वर्ष में पढ़ने वाली छात्रा वर्षा कुमारी ने गर्ल्स हॉस्टल के अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना रविवार सुबह उस वक्त सामने आई जब छात्रा ने दरवाजा नहीं खोला। हॉस्टल स्टाफ ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो छात्रा का शव पंखे से फंदे के सहारे लटका हुआ मिला। बताया जा रहा है कि छात्रा पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी। हालांकि, आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। अब मोबाइल फोन और अन्य सामानों की जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजहों का पता लगाया जा सके।
घटना के बाद गर्ल्स हॉस्टल में दहशत का माहौल है। साथी छात्राओं के मुताबिक, वर्षा एक शांत स्वभाव की लड़की थी और सामान्य व्यवहार कर रही थी। फिलहाल पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। वहीं, छात्रा के परिजन भी पटना पहुँच चुके हैं और उनसे भी पूछताछ की जा रही है।