ईटों से भारी ओवरलोडेड ट्रैक्टर ट्रॉली के संबंध में जिलाधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र

दैनिक समाज जागरण

ब्यूरो शमीम सिद्दीकी

जनपद बिजनौर

नजीबाबाद ईंट भट्टा स्वामी एवं पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने तहसील दिवस में पहुंचकर गैर जनपदों से आ रही ओवरलोडेड ट्रैक्टर ट्रॉली पर रोक लगाने के संबंध में एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी बिजनौर को सौपा। जिसमें कहा गया कि नजीबाबाद क्षेत्र में दूसरे जनपदों से आकर कोटद्वार रोड स्थित मंडी समिति के पास प्रतिदिन ईटों से भरी दर्जनों ओवरलोडेड ट्रैक्टर ट्रॉलियां आकर खड़ी हो रही हैं । जिसमे गैर जनपदों से भवन निर्माण हेतु ईटों की सप्लाई का अवैध कार्य किया जा रहा है। उपरोक्त ट्रैक्टर ट्रॉली टैक्स पैड नहीं है, जिससे सरकार को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है । वही ट्रैक्टर ट्राली में क्षमता से अधिक ईंटे ओवरलोड भरी रहती है। जिन पर समय रहते रोक लगाये जाना जनहित व न्यायाहित में जरूरी है । वहीं जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि कोटद्वार रोड मंडी समिति पर ओवरलोड कोई भी ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं खड़ी होने दी जाएगी। और उनके खिलाफ नियम अनुसार कार्यवाही कराई जाएगी । इस मौके पर सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष नईम सिद्दीकी, शाहनवाज अहमद, टी.एस मलिक, राजवीर सिंह ,शाही अराफात सैफी, शाकिर अली, संतराम शर्मा, मोहम्मद सलमान, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे

बॉक्स
जब इस संबंध में स्थानीय नागरिकों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि उपरोक्त ट्रैक्टर ट्राली वाले बाहर की तरफ अच्छी ईट लगा लेते हैं। और अंदर की तरफ सभी क्वालिटी की ईट होती है। जब इनके पास ग्राहक पहुंचता है, तो यह किसी भी रेट में ग्राफ को ईट दे देते हैं। और ग्राहक के यहां पर ईट उतार के आ जाते हैं। परंतु जब ग्राहक अपने यहां पर कार्य कराता है, तो वह अपने आप को ठगा हुआ महसूस करता है। क्योंकि एक तो यह ट्रैक्टर ट्रॉली वाले ईट कम उतरते हैं । और फिर उन ईटो में सभी क्वालिटी की ईट निकलती है। जिससे ग्राहक और इन ईंट ट्रैक्टर ट्रॉली वालों में कई बार लड़ाई झगड़ा भी हो चुका है

Leave a Reply