अनिल कुमार अग्रहरी/ दैनिक समाज जागरण
हाथीनाला/ सोनभद्र। मंगलवार को डालापीपर प्रधान प्रतिनिधि अंतु राम चेरो ने बताया कि हाथीनाला थाना क्षेत्र के खोखा गांव के निवासी सुदीश कुमार उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय लुकमन को सोमवार की रात्रि को बालू साइड पर काम के वास्ते गया हुआ था और वापस भोजन करने लौटने के दौरान रास्ते में पहले से घात लगाए हुए भतीजा रामलाल उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बब्बन एव अमरेश कुमार उम्र 15 वर्ष पुत्र रामलाल दोनों पिता पुत्र ने सुदीश के ऊपर लाठी डंडे पत्थर से मार पीटकर मरणासन्न कर पुलिया के नीचे नाले में फेक दिया गया। वहीं रामनरेश द्वारा सुबह गाय को भूसा चारा लगाने पुलिया के नीचे गए हुए थे जिसकी नजर मेरे भाई पड़ी तो तत्काल उन्होंने इसकी सूचना हमको दिया और तत्काल वहां पहुंच कर घायल को आनन- फानन में दुद्धी सीएससी ले जाया गया जहां उपचार जारी है घायल की स्थिति नाजुक बना हुआ।
वहीं उक्त घटना को लेकर हाथी नाला थाना के पुलिस को सूचना मौखिक रूप से दिया गया।
इस संबंध हाथीनाला थाना के एस आई विनय कुमार सिंह ने बताया कि बालू साइड पर कार्य व पारिवारिक विवाद को लेकर घायल के परिवार के लोगों ने रास्ते में रोककर झड़प करने लगे और हाथापाई में वह पुलिया के नीचे कुद गया जिसके कारण वह घायल हो गया जिसका ईलाज चल रहा है अब कोई खतरा नहीं है।