विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगी आग, गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।।
जंसा थाना क्षेत्र के परमपुर गांव में गुरुवार दोपहर बाद विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।आग की लपटे उठती देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और विद्युत उपकेंद्र को बंद कराते हुए आनन फानन में बगल के गेंदा के फूल के टहनी को तोड़कर लगभग 1 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद पीट–पीट पर काबू पाया तो वहीं कुछ ग्रामीण बगल के समरसेबल पंप से बाल्टी में पानी लेकर आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब तक बुझा पाते तब तक लगभग एक बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो चुकी थी। घटना में परमपुर गांव के किसान अर्जुन राजभर का लगभग 16 विश्वा एवं कल्पनाथ राजभर का चार विश्वा गेहूं की खड़ी फसल जल चुकी थी जिसकी सूचना उक्त किसानों द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई है।

Leave a Reply