गूगल पर फर्जी एकेडमी की बेबसाइट बनाकर युवक-युवतियों को ऑनलाइन कोर्स कराने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय

युवक ने साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करने की लगायी गुहार
दैनिक समाज जागरण (प्रवीण कुमार)
सम्भल/चन्दौसी। सरकार भले ही युवाओं को सरकारी नौकरियां देने का डंका बजा रही है। लेकिन देश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, घूसखोरी आदि कुछ ऐसी समस्यायें हैं जिन्हें कभी खत्म नहीं किया जा सकता। हांलकि हमारे देश के युवा कितने भी पढ लिख जाये सभी के लिए सरकारी नौकरी मिलना बडा मुश्किल कार्य है। अगर बात की जाये प्राईवेट नौकरी की तो हमारे देश में अधिकांश युवक-युवतियां नौकरी की तलाश के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप में गूगल ओपन कर नौकरी सर्च करते हैं। जहां पहले से ही कुछ साइबर ठग अपना जाल बिछाये बैठे हुये हैं। और हजारों की संख्या में आये दिन ऐसे युवक-युवती इन लोगों के जाल में फंस जाते हैं। जो पहले से ही बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला चन्दौसी में सामने आया है जहां एक युवक को घर बैठे ऑनलाइन कोर्स कराकर प्रशिक्षण देने व सर्टिफिकेट दिलाने के नाम पर 12 हजार रूपये की ठगी की है। युवक ने राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल व चन्दौसी कोतवाली में अपनी शिकायत दर्ज कराकर ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही करने की गुहार लगायी है। जिससे अन्य युवक-युवती भी ऐसे गिरोह का शिकार न बन सके। फिलहाल संबंधित अधिकारियों द्वारा युवक को बताया गया है कि उक्त मामले की जांच चल रही है। शीघ्र ही इस गिरोह का खुलासा किया जायेगा।
युवक ने दिये गये शिकायती पत्र में बताया है ठगी करने वाले गिरोह ने गूगल पर स्काई फ्यूचर एकडेमी गांधी पुरम मिनी बाईपास रोड के पास, इज्जतनगर बरेली के नाम पर बेबसाइट बनाकर एयरपोर्ट मैनेजमेंट, केबिन क्रू, एयर होस्टेज, एयरपोर्ट मैनजमेंट आदि के कोर्स कराना व कोर्स कराने के उपरांत युवक-युवतियों को संबंधित क्षेत्रों में नौकरी दिलाने का झांसा देता है व स्काई फ्यूचर एकेडमी की बेबसाइट का लिंक व स्कैनर भेजकर युवाओं से खातों में रूपये डलवाकर उनका एडमिशन करवाता है। जब शिकायतकर्ता को शक हुआ तो वह गूगल पर दिये गये एकेडमी के पते पर पहुंचा लेकिन वहां उस नाम कोई एकेडमी नहीं थी और जिस नम्बर पर युवक की एकडेमी वालों से बात होती थी उन लोगों ने कॉल नहीं उठाई। युवक ने लगातार कई बार कॉल से सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन उसकी कॉल नहीं उठाई गयी। जिसके बाद थक-हार युवक अपने घर चन्दौसी लौट आया। और संबंधित मामले में शिकायत दर्ज कराकर ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगायी है। जिससे उसकी तरह अन्य युवक-युवतियां भी ऐसे गिरोह के झांसे में न फंस सके।

Leave a Reply