बाबा बैजनाथ धाम में विशाल भंडारा संपन्न

दानगंज संवादाता ओंकार

विकास खंड चोलापुर क्षेत्र के दानगंज में नवनिर्मित बाबा बैजनाथ व माता सती मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह हेतु कलश यात्रा के पश्चात महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा बैजनाथ शिवलिंग व माता सती मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना के साथ विशाल भंडारे का आयोजन बुधवार को दानगंज बाजार में किया गया। उक्त भंडारे में दानगंज, सुआरी, पहाड़पुर, महमूदपुर, जरियारी समय दर्जनों गांव के हजारों आस्थावानों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। मौके परप्रभारी निरीक्षक चोलापुर राकेश कुमार चौकी प्रभारी दानगंज आदित्य सेन सिंह फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। मौके पर प्रमुख रूप से राजू मौर्य, आनंद मौर्या, सत्येंद्र मौर्या, शैलेश सिंह, राजू मौर्या, अजय जायसवाल, अनूप गुप्ता, मनोज गुप्ता, सुनील सेठ, रमेंश चंद्र राजभर, विपिन यादव, सतीश जायसवाल, संतोष यादव, गिरिश बरनवाल, विजय बरनवाल, अमित बरनवाल, अमित वर्मा मौजूद रहें।

Leave a Reply