मकर संक्रांति के अवसर पर किया अतिथि भोज का आयोजन

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 12 जनवरी 2025 बीते शनिवार को नबीनगर प्रखण्ड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कंकेर में रोहतास जिला के कर्मा गांव निवासी समाजसेवी प्रदीप कुमार द्वारा विद्यालय में अध्यनरत वर्ग प्रथम से 12वीं तक के कुल 756 छात्र-छात्राओं के बीच मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर दही, चूड़ा, तिलकुट, गुड़ और सब्जी जैसे व्यंजन परोस कर अतिथि भोज का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दयाशंकर सिंह,प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी नबीनगर राजनारयण राय मौजूद थे।इस अतिथि भोज के अवसर पर आगंतुक अतिथियों एवं विद्यालय के शिक्षकों द्वारा विद्यालय मे पौधा रोपण भी किया गया।वही विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विज्ञान आधारित मॉडल,पेंटिंग ,रंगोली,ब्राह्मी लिपि जैसे रचनात्मक कार्य प्रस्तुत किया गया। मौके पर अपने संबोधन में डीपीओ दयाशंकर ने पठन पाठन ,प्राकृतिक सौंदर्य और बच्चों की रचनात्मक कार्यों की सराहना किया।साथ ही बच्चों द्वारा बनाए गए मानचित्र और पेंटिंग पर अपना हस्ताक्षर कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। वहीं पदाधिकारियो द्वारा समाजसेवी प्रदीप कुमार और उनकी पत्नी नेहा कुमारी को अंगवस्त्र और फूलमाला देकर सम्मानित भी किया गया।मौके पर प्रखंड साधन सेवी (पी एम पोषण) जुबेरिया ,विद्यालय के प्रधानाध्यापिका शीला सिंहा,कंकेर संकुल के सभी प्रधानाध्यापक,सभी शिक्षक शिक्षिका , रसोईया, रात्रि प्रहरी और सफाई कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply